लोगों ने की सूर्य तालाब की सफाई की
आस्था . सूर्य मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, व्रत की तैयारी में जुटे लोग नालंदा : चार नवंबर से चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला बड़गांव में शुरू होगा. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी सूर्य तालाब के घाटों और परिक्रमा पथों की उचित सफाई अब तक नहीं हो सकी है. मंगलवार को नीरपुर […]
आस्था . सूर्य मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, व्रत की तैयारी में जुटे लोग
नालंदा : चार नवंबर से चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला बड़गांव में शुरू होगा. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी सूर्य तालाब के घाटों और परिक्रमा पथों की उचित सफाई अब तक नहीं हो सकी है. मंगलवार को नीरपुर पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, बड़गांव पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, सूरजपुर पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार और इंगल जोगा के जय सिंह आदि ने अपने समर्थकों के साथ सूर्य तालाब और उसके घाटों की कर सेवा से सफाई की.
सूर्य तालाब से विसर्जित प्रतिमाओं के कचरे निकाले. तालाब के घाटों की सफाई की गयी. तालाब की सीढ़ियों व परिक्रमा पथ पर भी कारसेवकों ने झाड़ू लगाये. सूर्य तालाब के हरे व गंदे पानी को साफ करने के लिए इन पंचायतों के मुखिया ने तालाब में कई बोरी चुने भी डालें. बड़गांव छठ मेला शुरू होने में केवल दो दिन शेष रह गया है,
इसके बाद भी तालाब के पानी हरे हैं. इस पानी को साफ करने की प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है. फलस्वरूप यह पानी न स्नान और न आचमन योग्य है. इस गंदे पानी में सूर्य उपासक और छठव्रती स्नान व अर्घ दान करने के लिए मजबूर होंगे. जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी सूर्य तालाब में प्रतिमाओं को विसर्जन बेखौफ हुआ. लक्ष्मी पूजा के बाद प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया है, जिसे रोकने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है.
सड़कों के किनारे लगाये गये सोडियम वेपर लाइट को जलाने का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. परिणामस्वरूप शाम ढलते ही नालंदा की सड़कें अंधेरे में डूब जाता है. बड़गांव के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण हो गया है. मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य बड़गांव का कार्य, बड़गांव पंडा कमेटी ने कराया है.
हो रही मुकम्मल व्यवस्था : बेन (नालंदा). प्रखंड मुख्यालय के पंकज पोखर में प्रतिवर्ष के दर्जनों गांवों व दूर-दूर से छठव्रती अर्घ देने पहुंचते हैं. इसी के मद्देनजर इस वर्ष पंकज को रमणीक व सौंदर्यीकरण बनाये जाने के लिए खुदाई की गयी है तथा तालाब पानी से लबालब भरा है.
छठव्रतियों को अर्घ देने में कोई कठिनाई न हो इसके मद्देनजर सूर्यमंदिर के व्यवस्थापकों व ग्रामीणों के सहयोग से सुगम बनाया जा रहा है.
मिली जानकारी अनुसार इस पंकज पोखर में बने थाने के कई पुलिस पदाधिकारी के परिजन भी भगवान भास्कर को अर्घ दे सकेंगे.
घाट की सफाई करते कारसेवक व मंदिर की तसवीर .