टूटा इलेक्ट्रिक तार, ट्रेनें बाधित
सिमरी : पटना-झाझा रेलखंड पर फतुहा और बांका घाट स्टेशन के बीच उप लाइन का इलेक्ट्रिक तार टूट कर गिर जाने से बुधवार को घंटों ट्रेन परिचालन बाधित रही और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें फतुहा-खुसरुपुर और बख्तियारपुर स्टेशनों पर खड़ी हैं. वहीं इस घटना की वजह से 18697 पूर्णिया कोर्ट- पटना कोसी एक्सप्रेस और […]
सिमरी : पटना-झाझा रेलखंड पर फतुहा और बांका घाट स्टेशन के बीच उप लाइन का इलेक्ट्रिक तार टूट कर गिर जाने से बुधवार को घंटों ट्रेन परिचालन बाधित रही और आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें फतुहा-खुसरुपुर और बख्तियारपुर स्टेशनों पर खड़ी हैं. वहीं इस घटना की वजह से 18697 पूर्णिया कोर्ट- पटना कोसी एक्सप्रेस और 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी घंटों विलंब का शिकार हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, 18697 कोसी एक्सप्रेस पटना जाने के क्रम में पुनारख में चालीस मिनट, बख्तियारपुर में बीस मिनट सहित अन्य स्टेशन पर रुकते-रुकते तीन घंटा चौबीस मिनट विलंब से दोपहर एक बजकर 49 मिनट पर पटना पहुंची. वहीं 12567 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेगूसराय-मोकामा के बीच काफी देर रुकी एवं उसके बाद बख्तियारपुर पटना के बीच भी काफी देर रुकी रही और तीन घंटे पांच मिनट की देरी से दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर पटना पहुंची.
वहीं विलंब से पहुंचने की वजह से 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी दो घंटे पन्द्रह मिनट की देरी से दोपहर तीन बजे खुली और देर शाम सहरसा पहुंची. इसके अलावा 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस भी बुधवार को 55 मिनट से दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सहरसा पहुंची. ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से पर्व में घर आ रहे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.