छापेमारी के भय से ठगों का पलायन
कतरीसराय : नालंदा एसपी के निर्देश पर नालंदा पुलिस द्वारा कतरीसराय के साइबर अपराधियों के घरों में लगातार व्यापक पैमाने पर की जा रही छापेमारी के बाद अपने उपर पुलिसिया शिकंजा कसते देख साइबर ठग गिरोह कतरीसराय से अन्यत्र पलायन कर रहा है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में इन ठगों के घरों […]
कतरीसराय : नालंदा एसपी के निर्देश पर नालंदा पुलिस द्वारा कतरीसराय के साइबर अपराधियों के घरों में लगातार व्यापक पैमाने पर की जा रही छापेमारी के बाद अपने उपर पुलिसिया शिकंजा कसते देख साइबर ठग गिरोह कतरीसराय से अन्यत्र पलायन कर रहा है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में इन ठगों के घरों से लगातार नालंदा पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी भी की गयी है और जेल भी भेजे गये हैं. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के कारण ठगी के धंधे पर व्यापक असर पड़ने के कारण इन साइबर ठगों द्वारा अपने रोजगार को सुरक्षित रूप से चालू रखने के लिए दूसरे राज्यों जैसे उड़ीसा,बंगाल, झारखंड की ओर पलायन कर रहे हैं. इनके घरों में महिलाएं ही घरों की जिम्मेदारी संभाल रही है. पुरुष छापेमारी के भय से फरार हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी:
जिले में सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ एक जांच टीम काम कर रही है. जांच टीम के सदस्य एक-एक कर सभी साइबर ठगों को गिरफ्तार करने की योजना पर काम कर रही है. अब तक जिले में बड़ी संख्या में साइबर ठगों की गिरफ्तारी हुई है. इनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर इस ठगी के धंधे में संलिप्त लोगों को दबोचने की कार्रवाई चल रही है.
कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, नालंदा