साइबर ठगी का रैकेट पुलिस के रडार पर

अबतक नालंदा पुलिस ने कई दर्जन साइबर ठगों को किया है गिरफ्तार बिहारशरीफ : जिले के कतरीसराय व उसके आस-पास का क्षेत्र साइबर ठगी गिरोह के सदस्यों का अड्डा बना हुआ है. साइबर ठगों के इन गिरोहों पर नकेल कसने एवं इस ठगी के धंधे को बंद कराने के लिए नालंदा पुलिस हरसंभव प्रयास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 6:07 AM

अबतक नालंदा पुलिस ने कई दर्जन साइबर ठगों को किया है गिरफ्तार

बिहारशरीफ : जिले के कतरीसराय व उसके आस-पास का क्षेत्र साइबर ठगी गिरोह के सदस्यों का अड्डा बना हुआ है. साइबर ठगों के इन गिरोहों पर नकेल कसने एवं इस ठगी के धंधे को बंद कराने के लिए नालंदा पुलिस हरसंभव प्रयास में जुटी है. साइबर ठग गिरोह के सदस्य न केवल जिले के लोगों को ठग रहे हैं, बल्कि दूसरे जिलों व देशों के अन्य राज्यों के भोले-भाले लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. दूसरे राज्यों की पुलिस अब तक इन ठगों की तलाश में नालंदा पहुंच चुकी है. देशभर में ठगी के मामले में बदनाम हो रहे नालंदा को इस अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष भरसक प्रयास में जुटे हैं.
गिरफ्तार ठग गिरोह के सदस्यों से मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस गिरोह से जुड़े लोग पुलिस के रडार पर आ गये हैं. साइबर ठग ऑन लाइन बैंकिंग करने वाले धनाठ्य लोगों के खाते पर नजर रखते हैं. ऑन लाइन बैंकिंग में लोगों द्वारा अपनाये जाने वाले तरीकों की जानकारी प्राप्त करने में पुलिस जुटी हुई है. सर्विलांस निगरानी से उनका एवं उनके द्वारा प्रयाग किये जाने वाले लैपटॉप, मोबाइल आदि का लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस गिरोह के सदस्यों परअपना शिकंजा कसती जा रही है.
साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के रोज व रोज नये तरीके इजाद करने से पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है. बैंक अधिकारी बनकर एटीएम का पिन नंबर, पासवर्ड आदि पूछने और खाते से पैसा निकालने के नाम से अब कम हो गये हैं. अब ठग नौकरी के नाम पर ठगी करने लगे हैं. इसके लिए वे ऑन लाइन आवेदन करने वालों का पूरा डिटेल निकालकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगे हैं. एटीएम व डेविट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ऑन लाइन शॉपिंग कर रहे हैं.
ऑन लाइन शॉपिंग करने वालों का डिटेल प्राप्त कर साइबर ठग उनसे ठगी करने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version