नोडल पदाधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे

बिहारशरीफ : जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए नोडल पदाधिकारी डॉक्टरों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करायेंगे. ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को सुलभ तौर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. इस कार्य को मूर्त्तरूप देने के लिए जिले में तीन नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. सिविल सर्जन ने नोडल पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:47 AM

बिहारशरीफ : जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए नोडल पदाधिकारी डॉक्टरों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करायेंगे. ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को सुलभ तौर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. इस कार्य को मूर्त्तरूप देने के लिए जिले में तीन नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.

सिविल सर्जन ने नोडल पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. साथ ही, इन नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्र का भी आवंटन कर दिया गया है. संबंधित नोडल पदाधिकारियों में एडिशनल एसीएमओ को भी शामिल किया गया है. यह व्यवस्था छठ पर्व के मद्देनजर किया गया है. छठ घाटों पर तैनात मेडिकल टीमों की मॉनिटरिंग करेंगे. सीएस डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी को औंगारीधाम,जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार को बड़गांव,जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार सिन्हा को बिहारशरीफ मेला क्षेत्र में तैनाती की गयी है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर डॉक्टरों की तैनाती करें
सीएस ने बताया कि नोडल अफसरों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करेंगे. संबंधित प्रभारी से संपर्क संबंधित मेला क्षेत्र में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही आवश्यक जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस को भी 24 घंटे चिकित्सीय उपकरणों से लैस रखेंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंससेवा का उपयोग किया जा सके.
नोडल पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे रिपोर्ट
जिले में तैनात किये गये नोडल पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा करेंगे और व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते हुए इसकी रिपोर्ट सीएस को उपलब्ध कराएंगे. ताकि सीएस मेडिकल व्यवस्था से हर रोज अवगत होते रहें. सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था चार से लेकर सात नवम्बर तक निरंतर रहेगी. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version