तीन न्यायिक दंडाधिकारियों का स्थानांतरण

कार्यभार सौंपा, जिला न्यायालय में आठ सृजित पदों पर एक भी जेएम पदस्थापित नहीं बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में जहां वर्ष के शुरुआत में जेएम के कुल सृजित सभी पदों पर लगभग न्यायिक पदाधिकारी पदस्थापित थे. वहीं वर्ष के अंत में इस पद पर अधिकारियों का अकाल हो गया है. तीन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:47 AM

कार्यभार सौंपा, जिला न्यायालय में आठ सृजित पदों पर एक भी जेएम पदस्थापित नहीं

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में जहां वर्ष के शुरुआत में जेएम के कुल सृजित सभी पदों पर लगभग न्यायिक पदाधिकारी पदस्थापित थे. वहीं वर्ष के अंत में इस पद पर अधिकारियों का अकाल हो गया है. तीन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों राजीव कुमार द्विवेदी, स्वर्ण प्रभात व अरविंद कुमार दास ने स्थानांतरण पत्र के निर्गत होने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को कार्य भार सौंप दिया. ये तीनों अगस्त 2013 से इस पद पर इसी न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्य योगदान कर रहे थे.
अब मुंसफ के पद पर राजीव कुमार द्विवेदी समस्तीपुर जिला न्यायालय, स्वर्ण प्रभात दाउदनगर सब डिजीवन कोर्ट तथा अरविंद कुमार दास किशनगंज जिला न्यायालय में योगदान देंगे. इनके स्थानांतरण के बाद कार्यभार सौंपने से फिलहाल जिला न्यायालय के जेएम के कुल आठ सृजित पदों पर एक भी न्यायिक पदाधिकारी कार्य योगदान के लिए नहीं होंगे. हालांकि अपराधिक मामलों का प्रभार एसीजेएम सह सब जजों के मिलने से निपटारे में व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा.
परंतु कार्य तो प्रभावित होना निश्चित है. सूचना व उम्मीद है कि शीघ्र ही एक जेएम सह किशोर न्यायालय प्रधान न्यायधीश इस पद पर योगदान करेंगे. फिलहाल आके द्विवेजी किशोर न्याय परिषद के प्रधान सदस्य भी थे. इन तीनों के एक साथ स्थानांतरण से न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं व पक्षकारों के बीच मायूसी दिखी. इनका मानना है कि ये सभी नये पदाधिकारी तो थे परंतु गंभीर, न्यायप्रिय और विधिक कार्यों में सख्त थे. शुरुआत से ही इनके न्यायिक कार्य विधि के अनुकूल व न्याय के पक्षधर थे.

Next Article

Exit mobile version