11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेड कांस्टेबल के घर चोरी

घटना. पीड़ित अपने परिवार के साथ गये थे छठ करने चंडी थाने के दयालपुर गांव का मामला बिहारशरीफ/चंडी : एनएच 30 ए अवस्थित चंडी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल नकुल प्रसाद के घर से शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने करीब 50 हजार नकदी सहित चार लाख की संपति चोरी […]

घटना. पीड़ित अपने परिवार के साथ गये थे छठ करने

चंडी थाने के दयालपुर गांव का मामला
बिहारशरीफ/चंडी : एनएच 30 ए अवस्थित चंडी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल नकुल प्रसाद के घर से शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने करीब 50 हजार नकदी सहित चार लाख की संपति चोरी कर ली. कांस्टेबल सहित घर के सभी सदस्य छठ पूजा के लिए ससुराल नूरसराय थाना क्षेत्र के दरूआरा गांव गये थे. नकुल प्रसाद झारखंड के रांची में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल के पद पदस्थापित हैं. चोरी की घटना की जानकारी देते हुए नकुल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को सपरिवार छठ पूजा के लिए दरूआरा गांव गये हुए थे. घर को बंद देखकर चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.
चोरों ने घर के मेन गेट में लगे ताले को गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश कर गये. नकुल प्रसाद ने बताया कि चोरों ने घर के करीब 30 तालों को तोड़कर चोरी की. घर में रखे आलमीरा व ट्रंक को तोड़कर चोरों ने उसमें रखे जेवर और कीमती कपड़े निकाल लिये. इसके अलावा घर की उपरी मंजिल के सभी कमरों के ताले तोड़ उसमें रखे कीमती सामान ले लिये. घर में छत से सटे बॉक्स के सभी ताले तोड़कर पीतल एवं कांसे के बर्तन निकाले और लेकर फरार हो गये. घर की स्थिति देखकर ऐसा लगता है
कि चोरों ने कई घंटों तक लूटपाट की होगी. कांस्टेबल नकुल प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह उनका बड़ा पुत्र धर्मपाल घर पहुंचा तब घर का ताला टूटा देखकर उसे घर में चोरी होने की जानकारी मिली. धर्मपाल ने देखा कि घर के मेन गेट सहित अंदर के सभी कमरे के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. धर्मपाल ने इसकी सूचना फोन पर पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को दी. चोरी होने की सूचना पर सभी लोग घर पहुंचे. नकुल प्रसाद ने बताया कि चोरों ने लगभग चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली है.
चोरी कि ये गये सामानों में करीब दो लाख के गहने जिसमें टीका, नथिया, कर्णवाली, सोने की चेन, अंगूठी, बेसर व पायल शामिल है. घर में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद, कीमती साड़ी, पीतल और कांसे के बर्तन, रसोई घर में रखे मिक्सी ग्राइंडर व अन्य सामानों को चोर ले भागे. घटना की सूचना मिलने पर चंडी पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. यहां यह बता दें कि पिछले दो महीने में थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है. चूड़ी मंडी, जैतीपुर व लालगंज में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा अभी नहीं हो पाया है और एक बड़ी चोरी बारदात हो गयी है. इससे लोगों में भय व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें