19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ

आस्था. बड़गाव छठ मेले में उमड़ा जनसैलाब नालंदा : सोमवार को उगते हुए भगवान भास्कर को छठव्रतियों ने अर्घ दान किया. इसके साथ ही चार दिवसीय बड़गांव का कार्तिक छठ मेला संपन्न हो गया. प्रागैतिहासिक कालीन सूर्यपीठ बड़गांव में इस साल करीब 2 लाख श्रद्धालु छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना, पूजा -अर्चना के साथ […]

आस्था. बड़गाव छठ मेले में उमड़ा जनसैलाब
नालंदा : सोमवार को उगते हुए भगवान भास्कर को छठव्रतियों ने अर्घ दान किया. इसके साथ ही चार दिवसीय बड़गांव का कार्तिक छठ मेला संपन्न हो गया. प्रागैतिहासिक कालीन सूर्यपीठ बड़गांव में इस साल करीब 2 लाख श्रद्धालु छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना, पूजा -अर्चना के साथ अर्घ्य दान किया.
करीब 30 हजार बच्चों के मुंडन किए गए. बड़गांव छठ मेले में पहली अर्घ्य को डीएम डॉ त्याग राजन एसएम और पारण को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सपत्नी मेला में कैंप कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 4 सालों में सर्वाधिक भीड़ इस बार छठ व्रतियों की बड़गांव आई है. मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. सूर्य तालाब के पास एक अस्थाई थाना खोला गया था. पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान पुरुष- महिला तैनात किये गये थे.
सुरक्षा के सख्त व्यवस्था के कारण एक भी प्राथमिकी थाने में नहीं दर्ज हुई. मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था सराहनीय थी. लेकिन बिजली की अबाधित आपूर्ति के बाद भी नालंदा से बड़गांव आने वाली सड़के अंधेरे में डूबी रही. छठ के मौके पर भी सोडियम वेपर लाइट जलाने की व्यवस्था नहीं की जा सकी. इसे उपेक्षा कहेंगे या चूक. यही हाल वाटर सप्लाई की रही. टैंकर तो जहां-तहां लगाए गए. लेकिन उसमें दोबारा पानी नहीं भरा गया. पीने के पानी के लिए छठव्रति परेशान दिखे. बड़गांव में धर्मशाला नहीं रहने के कारण छठ व्रतियों को तंबू बना कर रहना पड़ा.
बड़गांव के सूर्य मंदिर में 11 बजे रात में भगवान सूर्य का श्रृंगार किया गया. सोलह श्रृंगार के बाद भगवान की पूजा-अर्चना व आरती की गई. भगवान के श्रृंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पहुंची. मेला क्षेत्र में भूले-भटके लोगों को परिजनों से मिलाने में नालंदा युवक सेवा समिति और नालंदा युवा संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.
समिति शिविर के संचालक ब्रज भूषण शर्मा के अनुसार 40 भूले भटके लोगों को परिजनों से मिलाया गया. वही नालंदा युवा संगठन के अध्यक्ष राम आश्रय, सचिव चंद्र कुमार के अनुसार 4 सौ बिछड़े बच्चों और बड़ों को परिजनों से मिलाया गया.बड़गांव मेले में आये छठ व्रतियों के बाहन से जमकर वसूली की गई. .सूर्य तालाब के गंदे जल को साफ करने में प्रशासन पूरी तरह इस बार विफल रहा. सूर्य तालाब के पानी और नाले के पानी में फर्क करना मुश्किल हो रहा है. कहने के लिए तो जिला पदाधिकारी के आदेश पर 200 बोरी चूने तालाब में डाले गए हैं.
लेकिन उसका असर कहीं नहीं दिखा. इसी गंदे जल में छठ वर्ती स्नान करने के बाद डूबते और उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य दान किया.पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा बड़गांव छठ मेले में हजारों छठ व्रतियो के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया. इसी प्रकार समाजसेवी रघुवंश कुमार के द्वारा करीब दो हजार छठ व्रतियो के बीच फल एवं छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें