ठगी से बचने के लिए रहें सतर्क: एसपी
तेजी से फैल रहा साइबर क्राइम का वायरस बिहारशरीफ : साइबर क्राइम नाम का वायरस जिले में तेजी से पैर पसारने के बाद पुलिस दबिश के कारण धीरे धीरे कम होने लगा है. ठगी करने के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी को धड़ल्ले से ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनें के अंदर जिले […]
तेजी से फैल रहा साइबर क्राइम का वायरस
बिहारशरीफ : साइबर क्राइम नाम का वायरस जिले में तेजी से पैर पसारने के बाद पुलिस दबिश के कारण धीरे धीरे कम होने लगा है. ठगी करने के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी को धड़ल्ले से ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनें के अंदर जिले में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आये हैं. ठगी के मामले जिले के साइबर सेल पुलिस के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है.
इंटरनेट बैंकिंग,ऑन लाइन शॉपिंग व नौकरी के लिए ऑन लाइन आवेदन देने वालों के साथ ही आम लोग भी इसके शिकर होते जा रहे हैं. कई मामलों में यह भी देखा गया है कि लोगों के खातों से पैसे गायब हो जाते हैं और इसकी भनक कई दिनों तक बैंक खाता धारको को नहीं लग पाती है. आजकल ठगों का गैंग एटीएम काउंटर के पास तैनात रहते हैं और भोले भाले लोगों को एटीएम के की बोर्ड में गोंद लगाकर ठग रहे हैं. जैसे कोई पैसे निकालने के लिए एटीएम में घुसता है, उसके पीछे पीछे ठग वहां पहुंच जाते हैं. पैसे न निकलने पर बैंक ग्राहक जैसे ही एटीएम से बाहर निकलता है.
ठग उस ग्राहक के पैसे निकाल कर चंपत हो जाते हैं. दो नवंबर 2016 को इसी तरीके से साइबर ठगों ने रहुई प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू अरबिंद कुमार के खाते में ठगों ने 40 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. स्थानीय कागजी मोहल्ला स्थित एसबीआई के एटीएम से इस घटना को अंजाम दिया गया.
ऐसे रखें अपने बैंक खातों को महफूज
-अपने इंटरनेट लॉग इन एकाउंट का कोड बदलते रहे
-कोड किसी भी फोन कॉल या एसएमएस पर न बतायें
-अपने खाते में पड़े पैसे की समय समय पर जांच करें
-साइबर कैफे से इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करें तो बेहतर
-बैंक अधिकारी अथवा कर्मी कॉल करके एटीएम पिन नहीं मांगते हैं
-यदि कॉल करके एटीएम का पिन मांग तो उसे तुरंत काटें
-अपना एटीएम पिन कहीं भी उजागर न करें
-अपने कंप्यूटर में एंटी वायरस प्रोग्राम जरूर डालें
-इसके अलावा बैंक की वेबसाइट पर समय समय पर होने वाले बदलावों की जानकारी लेते रहें
-एटीएम के अंदर कोई न हो तभी जायें अंदर
क्या कहते हैं अधिकारी
साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए नालंदा पुलिस इन ठगों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. कई साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इन साइबर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को खुद भी सतर्क होना होगा. लोग आसानी से इन ठगों के झांसे में आ जते हैं.
कुमार आशीष, एसपी नालंदा