राजगीर महोत्सव के आयोजन पर संशय

प्रचार-प्रसार में दिख रही कमी राजगीर (नालंदा) : देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से पर्यटन स्थल राजगीर में प्रत्येक साल आयोजित होने वाला राजगीर महोत्सव के प्रति इस बाल पर्यटन विभाग, कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की उदासीनता साफ देखने को मिल रही है. इस बार राजगीर महोत्सव की तिथि 26 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:48 AM
प्रचार-प्रसार में दिख रही कमी
राजगीर (नालंदा) : देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से पर्यटन स्थल राजगीर में प्रत्येक साल आयोजित होने वाला राजगीर महोत्सव के प्रति इस बाल पर्यटन विभाग, कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की उदासीनता साफ देखने को मिल रही है. इस बार राजगीर महोत्सव की तिथि 26 नवंबर से 28 नवंबर तक निर्धारित किया गया है, जिसमें महज 20 दिन ही शेष हैं. बावजूद महोत्सव के मुख्य आयोजनकर्ता पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के वेबसाइट पर महोत्सव से संबंधित कोई सूचना अब तक अप टू डेट नहीं की गयी है. न ही महोत्सव के सहायक कला सांस्कृतिक विभाग के ही वेबसाइट पर महोत्सव की तिथि या महोत्सव से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना ही अप टू डेट की गयी है.
सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के बावजूद भी महोत्सव से संबंधित किसी तरह की सूचना अप टू डेट नहीं करने से लोगों को राजगीर महोत्सव के बारे में संशय बना हुआ है. इतना ही नहीं राजगीर में आयोजित होने वाले राजगीर महोत्सव को लेकर राजगीर में जिला प्रशासन या पर्यटन विभाग के द्वारा भी अभी तक एक भी प्रशासनिक बैठक का आयोजन नहीं किया जाना भी चर्चा का विषय है. वहीं महोत्सव से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए अब तक न तो राजगीर न ही जिले में किसी प्रकार का होर्डिंग या पोस्टर लगाये गये हैं.
लोगों की मानें तो सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के कमी के कारण ही महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति ना के बराबर हो पाती है. कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये रखने वाले यह महोत्सव अब स्थानीय स्तर पर मिसट कर रह गया है.
महोत्सव के दौरान कई आयाम जुड़ जाने के वजह से महोत्सव में मेला सा दृश्य तो उत्पन्न होता है. परंतु महोत्सव के आयोजन के मुख्य लक्ष्य से यह दिनों दिन दूर होता जा रहा है. अभी जबकि यहां पर्यटन सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का यहां आगम हो रहा है. अगर महोत्सव से संबंधित प्रचार-प्रसार अभी से ही शुरू कर दिया जाता तो नि›य ही इसकी चर्चा पर्यटकों के बीच होता और महोत्सव का प्रचार विदेशों तक पहुंचता.

Next Article

Exit mobile version