गोलीबारी कर फैलायी दहशत
छेड़खानी का विरोध करने पर पिता व पुत्री को पीटा पीड़िता ने हिलसा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी हिलसा : छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने हरवे हथियार से लैस होकर घर पर धावा बोल पिता व पुत्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया, बल्कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड गोलीबारी करते […]
छेड़खानी का विरोध करने पर पिता व पुत्री को पीटा
पीड़िता ने हिलसा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
हिलसा : छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने हरवे हथियार से लैस होकर घर पर धावा बोल पिता व पुत्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया, बल्कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड गोलीबारी करते हुए भाग निकला. घटना हिलसा थाना के भटबिगहा गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के भट बिगहा गांव निवासी तपेश्वर प्रसाद व अन्य परिवार के साथ घर पर बैठे थे तभी गांव के ही पुनी प्रसाद, अमित कुमार, ओम प्रकाश कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाश हरवे हथियार से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगा,
जिसमें तपेश्वर प्रसाद व इनकी पुत्री डॉली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जहां बदमाशों ने धमकियां देते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई चक्र हवाई फायरिंग करते हुए निकल गया. घायल दोनों पिता व पुत्री को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व गांव के ही अमित कुमार उर्फ वीभी ने लड़की के साथ बदतमीजी की थी, जिसको लेकर दोनों में तनाव उत्पन्न हो गया था. लड़की के परिजनों ने जब इसका विरोध
जताया तो योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर गांव में दहशत का माहौल कायम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा दल-बल के साथ उक्त गांव में पहुंचे तब तक सभी बदमाश भाग खड़ा हुआ था. इस घटना के संबंध में पीडि़त द्वारा थाना में दुनी प्रसाद, अमित कुमार, ओम प्रकाश कुमार, बिट्टू कुमार, संजय प्रसाद समेत दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.