विद्युतीकरण में लाएं तेजी: डीएम

बिहारशरीफ : गुरुवार स्थानीय हरदेव भवन में जिले में हो रहे विद्युतीकरण कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें जिले के कंई विधायकों ने भाग लिया. डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता हुई बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी.जिन गांवों में विद्युतीकरण कार्य बाकी है, वहां तेजी से काम करके पहुंचाये. कई ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:44 AM

बिहारशरीफ : गुरुवार स्थानीय हरदेव भवन में जिले में हो रहे विद्युतीकरण कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें जिले के कंई विधायकों ने भाग लिया. डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता हुई बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी.जिन गांवों में विद्युतीकरण कार्य बाकी है, वहां तेजी से काम करके पहुंचाये. कई ऐसे स्थान है जहां एक दो पोल ही गाड़ने के कारण बिजली नहीं जा सकी है. उसे प्राथमिकता देकर पूर्ण कराये. डीएम डॉ त्याग राजन ने गुरुवार को विद्युतीकरण की समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट इंजीनियरों को आदेश दिया कि अगर किसी विवाद के कारण पोल गाड़ने में दिक्कत हो तो बीडीओ, सींओ एवं थाना से समन्वय बनाकर निबटारा करें.

प्रोजेक्ट इंजीनियरों को आदेश दिया गया कि जिले के सांसद, एमएलए, एमएलसी व जन प्रतिनिधि से बात कर ले कि कोई गांव या टोला विद्युतीकरण से छूट तो नहीं गया है. विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ के धनराज बिगहा में भी बिजली नहीं पहुंची है. इस पर प्रोजेक्ट इंजीनियर को कहा गया कि स्वयं जाकर करें.

इंदौत के कुनिया बिगहा के नया टोला में ट्रांसर्फर लगाने को कहा गया. इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा सधन आबादी वाले इलाके में कवरयुक्त वायर लगाये. विभाग के इंजीनियर ने कहा कि सरमेरा के बड़ी मिसिया से हुैसैना जाने वाले 11 केवी के लाइन में दिक्कत हो रही है. डीएम ने एसडीओ को आदेश दिया कि तुरंत समाधान निकाले. कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया कि बिजली से मानव बल व पशुधनी की क्षति होने पर विभाग से अनुदान की मांग करें और पीडि़तों को राशि प्रदान करें.

Next Article

Exit mobile version