आयोजन. राजगीर महोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक

महोत्सव में ग्राम श्रीमेला, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला, कृषि मेला पीआरडी एवं अन्य विभागों के की प्रदर्शनी 23 से 29 नवंबर तक रहेगी. डीएम ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य अपनी विरासत का संरक्षण एवं इसके जरिये पर्यटन को बढ़ावा देना है. बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:45 AM

महोत्सव में ग्राम श्रीमेला, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला, कृषि मेला पीआरडी एवं अन्य विभागों के की प्रदर्शनी 23 से 29 नवंबर तक रहेगी. डीएम ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य अपनी विरासत का संरक्षण एवं इसके जरिये पर्यटन को बढ़ावा देना है.

बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि महोत्सव में अव पन्द्रह दिन ही शेष बचे हैं. इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें. भव्य तरीके से 25 से 27 नवम्बर तक मनाये जायेंगे. महोत्सव में ग्राम श्रीमेला, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला, कृषि मेला पीआरडी एवं अन्य विभागों के की प्रदर्शनी 23 से 29 नवंबर तक रहेगी. डीएम ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य अपनी विरासत का संरक्षण एवं इसके जरिये पर्यटन को बढ़ावा देना है.
इसी मूल भावना को ध्यान में रखकर तैयार की जाये. महोत्सव के दिन कार्यक्रमों में जिले के स्थानीय नवोदित कालाकारों को मौका दिया जायेगा. राजगीर महोत्सव के अन्य आकर्षण में महिला महोत्सव,दंगल प्रतियोगिता,तांगा दौड़,तांगा सज्जा,पालकी सज्जा से लेकर अन्य कार्यक्रम होंगे. पूरे राजगीर क्षेत्र को महोत्सव को लेकर दुल्हन की तरह सजाये जाने का आदेश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार,डीटीओ शैलेंद्र नाथ,वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू,सुरेंद्र कुमार,प्रमेाद कुमार,डीएलओ सुबोध कुमार समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version