राजगीर महोत्सव को ले मेडिकल टीम तैनात रहेगी
जरूरतमंदों को उपलब्ध होगी चिकित्सा सेवा बिहारशरीफ. राजगीर महोत्सव में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इसके लिए मेडिकल टीम गठित की गयी है. गठित मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन […]
जरूरतमंदों को उपलब्ध होगी चिकित्सा सेवा
बिहारशरीफ. राजगीर महोत्सव में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इसके लिए मेडिकल टीम गठित की गयी है. गठित मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 25 नवंबर से शुरू होगा. इसी के मद्देनजर महोत्सव में आने वालों लोगों में से जिन्हें चिकित्सा की जरूरत होगी उन्हें टीम की ओर से चिकित्सा सेवा प्रदान की जायेगी. गठित मेडिकल टीम महोत्सव के दौरान दो शिफ्टों में काम करेगी.
टीम में 12 चिकित्सक किये गये शामिल
राजगीर महोत्सव के मद्देनजर गठित मेडिकल टीम में कुल 12 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. उक्त चिकित्सकों को ड्यूटी करने के लिए रोस्टर चार्ट बनाया गया है. रोस्टर के अनुसार ही चिकित्सा पदाधिकारी काम करेंगे. मेडिकल टीम हर रोज महोत्सव अवधि के दौरान दो शिफ्टों में काम करेगी. प्रथम शिफ्ट सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक काम करेगी. इसी तरह दूसरी पाली दोपहर दो बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक काम करेगी. प्रत्येक शिफ्ट में दो-दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा टीम में ए ग्रेड नर्सें भी शामिल की गयी हैं.
राजगीर महोत्सव के लिए गठित की गयी मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफों को सीएस ने निर्देश दिया है कि राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के समक्ष अपना योगदान देंगे. योगदान 25 नवंबर की सुबह में देने को कहा गया है. सीएस ने उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि एम्बुलेंस को भी महोत्सव के दौरान चिकित्सा सुविधाओं से लैस करते हुए क्रियाशील रखेंगे.
एसीएमओ बनाये गये नोडल पदाधिकारी
राजगीर महोत्सव के दौरान कार्यों के सफल संचालन एवं अनुश्रवण के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.सीएस ने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इसकी मॉनिटिरंग करते रहेंगे. ताकी मेडिकल टीम महोत्सव के दौरान सुचारू रूप से काम करते रहे. राजगीर महोत्सव 25 से 27 नवंबर तक आयोजित किये जायेंगे.
चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्ति
डॉ रितेश कुमार तरूण,डॉ अनवर आलम,डॉ अभय कुमार सिन्हा,डॉ सुधीर कुमार,डॉ कुमार विकास,डॉ संजीव कुमार,डॉ धर्मनंदन सिंह,डॉ गोपाल कृष्ण चौधरी,डॉ चंद्रदेव सिंह,डॉ सीताराम शरण,डॉ अरुण कुमार सिन्हा व डॉ कमल किशोर सिंह शामिल हैं.