17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कल, शहर में बने तीन परीक्षा केंद्र

जिला प्रशासन ने की कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन की तैयारी केंद्रों पर अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा बिहारशरीफ : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा- 2017 का आयोजन रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जायेंगे़ परीक्षा एक ही पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगे. राष्ट्रीय प्रतिभा […]

जिला प्रशासन ने की कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन की तैयारी
केंद्रों पर अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा- 2017 का आयोजन रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जायेंगे़ परीक्षा एक ही पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगे. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना – 2017 के लिए आदर्श उच्च विद्यालय बिहारशरीफ तथा पीएल साहू + 2 उच्च विद्यालय सोहसराय में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा की जाती है.
योजना का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाकर उसकी प्रतिभा को पोषित करना है. योजना के अंतर्गत 11वीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को वेसिक सायंस, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य के पाठ्यक्रमों के लिए पीएचडी के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन एवं विधि की स्नात्तकोत्तर कक्षा तक की शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करना है. जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इन परीक्षाओं में हर वर्ष शामिल होते रहे हैं तथा कई विद्यार्थियों को छात्रवृति भी मिल रही है.
कदाचाररहित परीक्षा आयोजन की तैयारी:
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व कदाचाररहित परीक्षा को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई है. वरीय उपसमाहर्ता वृजेश कुमार को परीक्षा संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा तीनों परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी केंद्रों पर पर्यापत संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बनाये गये हैं.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीइओ योगेश चंद्र सिंह द्वारा कार्यालय कक्ष में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों, केंद्राधीक्षकों आदि के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें