नालंदा के चैनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, एनएच-31 जाम

नालंदा : जिले के वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि चैनपुर निवासी भिखारी उर्फ सूरज जब अपने खेत की सिंचाई कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 5:20 PM

नालंदा : जिले के वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि चैनपुर निवासी भिखारी उर्फ सूरज जब अपने खेत की सिंचाई कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार शरीफ-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मो. सैफूर रहमान समेत बेना, हरनौत, चंडी, तेलमर, सहित अन्य थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. हत्या के विरोध में नेशनल हाइवे पर प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version