स्वास्थ्य कर्मियों को मिला एसीपी का लाभ
बिहारशरीफ : जिला स्वास्थ्य कर्मियों को एसपी का लाभ दिया गया. एसपी के लाभ से दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी लाभांवित हुए हैं. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ लगातार इसका लाभ देने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. एसपी के लाभ निर्गत करने पर संघ ने सीएस के प्रति आभार व्यक्त किया है. […]
बिहारशरीफ : जिला स्वास्थ्य कर्मियों को एसपी का लाभ दिया गया. एसपी के लाभ से दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी लाभांवित हुए हैं. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ लगातार इसका लाभ देने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. एसपी के लाभ निर्गत करने पर संघ ने सीएस के प्रति आभार व्यक्त किया है.
संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि कर्मियों के लंबित समस्याओं के निदान के लिए संघ बराबर प्रयासरत रहती है. उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग व सरकार के संयुक्त सचिव,वित्त विभाग के विहित निर्देश के आधार पर इंटरमीडिएट पास चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को रिक्त पद के अनुसार निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर प्रोन्नति व लिपिक संवर्ग का अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन व पदस्थापना आज तक लंबित है.
इन बिन्दुओं पर आवश्यक कदम उठाने की मांग सीएस की. संघ के शिष्टमंडल ने सीएस से मिलकर उक्त दिशा में कदम उठाने की मांग की. इस अवसर पर वृजनंदन प्रसाद, प्रहलाद शर्मा, अरविन्द कुमार.मो. नदीम आदि लोग मौजूद थे.