10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1050 मामलों का निष्पादन

हिलसा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के कुल 1050 मामले का जहां निष्पादन किया गया वहीं बैंक ऋण के रूप में साढ़े तेइस लाख रुपये की वसूली की गई. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के […]

हिलसा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के कुल 1050 मामले का जहां निष्पादन किया गया वहीं बैंक ऋण के रूप में साढ़े तेइस लाख रुपये की वसूली की गई. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण , चेक वाउंस आदि से संबंधित 154, भूमि विवाद, मनरेगा, श्रम विवाद आदि से संबंधित 848 तथा अपराध से संबंधित 48 मिलाकर कुल 1050 मामले का निष्पादन किया गया.

इस प्रकार 23 लाख 40 हजार 650 रुपये की वसूली की गई. इस मौके पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अनुमंडलीय सचिव सह द्वितीय आर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार, प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुभाष कुमार प्रसाद, तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुभाषचंद्र, अपर प्रमुख न्यायाधीश दंडाधिकारी विभूति गुप्ता, सब जज इंद्रजीत सिंह, अजय कुमार मल्ल, अधिवक्ता संजय कुमार, कन्हैया कुमार, सुषमा सिन्हा, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व अन्य कर्मचारी, बैंकों के अधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें