हादसा. चैनपुर में पटवन के दौरान मारी गोली
विलाप करते परिजन.
बिहारशरीफ/रहुई/हरनौत : वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने खेत का पटवन कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक सूरज सिंह उर्फ भिखारी रात के करीब साढ़े नौ बजे पटवन का कार्य कर रहे थे. मृतक किसान का भतीजा रत्नेश कुमार ने बताया कि खेत की पटवन के दौरान कुछ सशस्त्र अपराधी वहां पहुंचे और उनके चाचा को गोली मार कर फरार हो गये. किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को हरनौत बाजार के चंडी मोड़ के पास रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर हरनौत, चंडी व वेना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने में जुट गये. वेना थानाध्यक्ष राज कुमार पासवान ने बताया कि कारणों की जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है.
शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजन दाहसंस्कार के लिए बख्तियारपुर गये हुए है. वहां से परिजनों के लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मृतक के परिजनों को प्रखंड कार्यालय द्वारा 20 हजार रुपये की सहायता अनुदान उपलब्ध कराया गया है. करीब एक घंटे तक एनएच 31 हरनौत बाजार में जाम रहने के बाद समाप्त हो गया.