छात्राें को शोध में करें मदद: डॉ गोपा

सफलता. तांगे के पहिये से बिजली उत्पादन की तकनीक नालंदा विवि के छात्रों ने लगाया घोड़ों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप नालंदा : रविवार को राजगीर में प्रोजेक्ट अन्वेषा का उद्घाटन विधायक रवि ज्योति और डॉ गोपा सबरवाल द्वारा किया गया, जब उन्होंने तांगा के पहिये से जुड़े बिजली उत्पादन करने वाले मोटर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 3:47 AM

सफलता. तांगे के पहिये से बिजली उत्पादन की तकनीक

नालंदा विवि के छात्रों ने लगाया घोड़ों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
नालंदा : रविवार को राजगीर में प्रोजेक्ट अन्वेषा का उद्घाटन विधायक रवि ज्योति और डॉ गोपा सबरवाल द्वारा किया गया, जब उन्होंने तांगा के पहिये से जुड़े बिजली उत्पादन करने वाले मोटर का स्विच ऑन किया. यह मोटर प्रोजेक्ट अन्वेषा के छात्र-छात्राओं ने खुद डिजाइन किया गया है. तांगे से लगा मोटर दिन भर गतिज ऊर्जा का उत्पादन करेगा, जिससे एक पंखा और बल्ब को जलाया जा सकता है. विवि की कुलपति डॉ सभरवाल ने अपने संबोधन में
कहा कि जहां अन्वेषा की टीम के सदस्यों ने समाज के लिए कुछ नया आविष्कार कर आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बने हैं.
इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है. वहीं राजगीर के लोगों खास कर तांगेवालों से अनुरोध किया कि वे नालंदा विवि के विद्यार्थियों को उनके शोध संबंधित जानकारी मुहैया कराने में मदद करें.
विधायक रवि ज्योति ने अन्वेषा की टीम के छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया और अपनी ओर से मदद करने की बात कही. कार्यक्रम में एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय विद्यालय राजगीर एवं नवोदय विद्यालय नालंदा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट अन्वेषा नालंदा विवि के छात्र अविनाश मोहंती के नेतृत्व में अन्य छात्रों के सामूहिक प्रयास के प्रतिफल के रूप में प्रारंभ हुआ है. जिसमें राजगीर के तांगेवालों के संपूर्ण विकास के लिए कई नवीनतम गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है.
इस मौके पर नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने राजगीर के तांगेवालों के घोड़ों के लिए एक स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किया. नालंदा विश्वविद्यालय, दलाई लामा फेलोस फाउंडेशन, पीपल फॉर ऐनिमल्स, पशु और मत्स्य संसाधन विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अजातशत्रु छात्र आवास परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा नालंदा विवि के कुलपति डॉ. गोपा सबरवाल एवं राजगीर के विधायक रवि ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई अध्यापक और छात्रगण भी शामिल हुए. कार्यक्रम में राजगीर के करीब 50 तांगे वालों के घोड़ों की जांच की गयी.
प्रोजेक्ट अन्वेषा नालंदा विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्र अविनाश मोहंती की सोच है जो बिहार के तांगा समुदाय के कल्याण पर केंद्रित है. एक पांच मॉड्यूल दृष्टिकोण को अपना कर प्रोजेक्ट अन्वेषा तांगा समुदाय के समग्र कल्याण में मदद करेगा. पांच मॉडल इस प्रकार है. तांगे से बिजली उपत्पादन, कौशल विकास, खुले में शौच की समस्या, पशु कल्याण और संवेदीकरण और तांगा समुदाय के बीच नैतिक नेताओं के एक समुदाय का निर्माण. प्रोजेक्ट के मेंटर नालंदा विवि स्थित स्कूल ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पुष्प कुमार लक्ष्मण और कैलिफोर्निया स्थित दलाइ्र लामा फेलोस फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक श्री मार्टी क्रासनी हैं.
अन्वेषा टीम के सदस्यों में नालंदा विवि के अंकित सिंह चौहान, हिमानी सैनी, तनुश्री मुदा, अनिल झा, अनुरोध सचदेवा, रश्मि शेट्टी, सोनिया शर्मा, निक्की झा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version