बच्चों की उचित परवरिश का दिया संदेश

बिहारशरीफ : देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के प्यारे पंडित चाचा नेहरू की जयंती बोधिसत्वा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल अधिकार, बाल श्रमिक, बाल विवाह, कन्या भ्रूण आदि से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज को बच्चों को उचित परवरिश का संदेश दिया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 12:38 AM

बिहारशरीफ : देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के प्यारे पंडित चाचा नेहरू की जयंती बोधिसत्वा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल अधिकार, बाल श्रमिक, बाल विवाह, कन्या भ्रूण आदि से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज को बच्चों को उचित परवरिश का संदेश दिया.

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है. इन्हें शिक्षित करना तथा अच्छा वातावरण देना हर माता-पिता का उत्तरदायित्व है, तभी देश का विकास संभव हो सकता है. विद्यालय के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र कुमार ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि चाचा नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन के वीर योद्धा थे. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी.

कार्यक्रम में विद्यालय के समन्वयक देवाशीष मायती, राजीव कुमार, सुविंदर सिन्हा, राजेश कुमार, सुभाष कुमार, दिनकर कुमार, दीपक कुमार, सुनीता सिन्हा, पूजा सिन्हा, संध्या मेहता, तृप्ति कुमारी, डॉली कुमारी, दिव्यानी शर्मा, श्रेया सुधा सहित कई गणमान्न्य लोग मौजूद थे.

बिहारशरीफ. डायट नूरसराय में सोमवार को बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. डीएलएड प्रथम वर्ग के प्रशिक्षुओं ने प्राचार्या डा. रश्मि प्रभा के निर्देशन में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल की तस्वीर पर माल्यार्पन कर उनके आदर्शों परचलने का संकल्प लिया. इसका कार्यक्रम का नेतृत्व वरीय व्याख्याता सुरेश पंडित ने की.
इस मौके पर उन्होंने चाचा नेहरू के जीवन के कई प्रसंगों पर चर्चा की. उन्होंने नेहरू के योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के बाद देश को नई दिशा देकर अखंड भारत को प्रगति पथ पर अग्रसर कर सारथी की भूमिका निभाई है. आज सारा देश उनके योगदानों के लिए ऋणी है. भारत के भविष्य के नौनिहारों को गढ़कर शिक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. इस मौके पर संस्थान के अजय कुमार, रश्मि कुमारी, अरबिंद कुमार, अश्विनी कुमार पांडेय, अजय कुमार, प्रियंका सिन्हा, विकास कुमार सहित कई प्रशिक्षु मौजूद थे.
छात्र-छात्राओं ने नेहरू को किया याद
बरबीघा़ देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक एवं राजनीति संस्थाओं में कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में अनूठे ढंग से मनाये गये इस बाल दिवस पर नेहरू जी की तसवीर परिसर भूमि पर बना कर पुष्प अर्पण करते हुए हृदय के आकार में मानव श्रृंखला बाई गयी.
संस्था के उपनिदेशक सुधांशु शेखर, निदेशक रोहित कुमार के साथ अन्य शिक्षण गण द्वारा छात्र-छात्राओं को पेन-पेंसिल, चॉकलेट और गुब्बारे उपहार स्वरूप दिये गये. वहीं डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जूनियर सेक्शन में प्राचार्या किरण कुमारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता आयोयजित कर प्रतिभागी छात्र.-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजी में समारोह आयोजित कर उपस्थित दर्जनों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नेहरू जी के जीवन चरित,
उनके कार्य योगदान की चर्चा की गयी. संस्थान में भ्रूण हत्या शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित मो. आकिब अहमद, विभा मुस्कान को द्वितीय तथा रिद्दीम राज गुप्ता को तृतीय स्थान का पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य मो. शब्बीर हुसैन उर्फ बंटी सर द्वार सम्मानित किया गया. आदर्श टाउन उच्च विद्यालय में प्राचार्य देवेंद्र कुमार एवं अविनाश कुमार निराला द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित निशांत कुमार को सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार क्षेत्र के आदर्श विद्या भारती, एक्सलेंट कॉन्वेंट, होली विजन, श्री कृष्ण इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विकास इंटरनेशलन पब्लिक स्कल, कैमिस्ट्री प्वाइंट, ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर, कांसेप्ट फिजिक्स क्लासेज आदि में भी उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा नेहरू जी को याद किया गया. बिहारशरीफ. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती सोमवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय धनेश्वर घाट में मनायी गयी.
इस मौके पर उनके चित्र पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पंडित नेहरू देश के लिए विकास के लिए बराबर अर्गसर रहें.
गांव व कस्बों के विकास के लिए भी बराबर प्रगतिशील रहें. आज पंचायती राज का जो स्वरूप है वह नेहरू जी की देना है. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह, कैप्टन शाहीद, कृष्णा दास, संजय महाराज, अजित कुमार, जमिल असरफ जमाली, राजीव कुमार मुन्ना, कपिलदेव प्रसाद, राजीव कुमार, आशा देवी व अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version