बुनकरों को मिलेगा रोजगार

मुहिम. सूबे के अस्पतालों के बेडों पर अब चमकेगी सतरंगी चादरे जिले में तीन प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति द्वारा सूबे के अस्पतालों में सतरंगी चादर उत्पादन के लिए कार्य किया जा रहा है. इसमें करीब 40 करघे पर बड़ा व छोटा चादर का निर्माण किया जा रहा है. बिहारशरीफ : राज्य के सरकारी अस्पतालों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:09 AM

मुहिम. सूबे के अस्पतालों के बेडों पर अब चमकेगी सतरंगी चादरे

जिले में तीन प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति द्वारा सूबे के अस्पतालों में सतरंगी चादर उत्पादन के लिए कार्य किया जा रहा है. इसमें करीब 40 करघे पर बड़ा व छोटा चादर का निर्माण किया जा रहा है.
बिहारशरीफ : राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेडों पर पुन: जिले के बुनकरों द्वारा निर्मित सतरंगी चादर का रंग बिखरेगा. बुनकरों द्वारा निर्माण किया गया चादर राज्य के अस्पतालों में रोगियों के बेड पर सतरंगी चादरें दिखायी देगी. इसके लिए क्षेत्रीय हस्तकरघा संघ द्वारा जिले में तीन प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति द्वारा सूबे के अस्पतालों में सतरंगी चादर उत्पादन के लिए कार्य किया जा रहा है. इसमें करीब 40 करघे पर बड़ा व छोटा चादर का निर्माण किया जा रहा है.
बुनकरों द्वारा एक हस्तकरघा से प्रतिदिन 8 से 10 सतरंगी चादर निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में लगे बुनकरों की मजदूरी प्रति चादर 50 रुपये की दर से दी जा रही है. इस योजना के शुरू होने से दर्जनों बेरोजगारी का दंश झेल रहे बुनकरों को अपने आर्थिक स्थिति में काफी मदद मिलेगी. क्षेत्रीय बुनकर संघ चादर निर्माण कर इसे रंगीन बनाने के लिए राज्य हस्तकरघा संघ पटना को भेजा जाता है. राज्य हस्तकरघा निर्मित सतरंगी चादर को राज्य के अस्पतालों में बेडों पर बिछाने के लिए अब सतरंगी चादर का इस्तेमाल किया जायेगा. बुनकरों द्वारा निर्मित चादर मजबूत और बाजार से किफायती होता है.
चादर बनाते बुनकर.
बुनकरों में खुशी
”इस योजना के चालू हो जाने से बुनकरों को पुन: रोजगार मिलना शुरू हो गया है. इनके द्वारा निर्मित सतरंगी चादर सूबे के अस्पतालों के बेडों की खुबसूरती बढ़ायेगी. बुनकर परिवार में खुशी व्याप्त है.”
शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, हस्तकरघा
प्राथमिक विद्यालय ककैला के एचएम से स्पष्टीकरण

Next Article

Exit mobile version