110 मामले की हुई सुनवायी

हरनौत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में जनता दरबार लगाकर सैकड़ों मामले का निष्पादन किया गया. विभिन्न विभागों के दर्जनों मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉर्ट किया गया. एसडीओ सुधीर कुमार ने एक-एक कर जनता दरबार में आये मामले को सुना और संबंधित विभाग को निष्पादन करने का निर्देश दिया. मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:50 AM
हरनौत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में जनता दरबार लगाकर सैकड़ों मामले का निष्पादन किया गया. विभिन्न विभागों के दर्जनों मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉर्ट किया गया. एसडीओ सुधीर कुमार ने एक-एक कर जनता दरबार में आये मामले को सुना और संबंधित विभाग को निष्पादन करने का निर्देश दिया.
मनरेगा में तीन, पीएचईडी दो, बिजली विभाग में पांच, बाल विकास में दो, जनवितरण से संबंधित 43, शिक्षा विभाग में तीन, पशुपालन के 12, स्वास्थ्य विभाग,इंदिरा आवास में 55, वृद्धापेंशन के 35 तथा बीपीएल में नाम जुड़वाने को लेकर 110 मामले जनता दरबार में आये. सभी विभागों के अलग अलग काउंटर लगाकर आवेदन लिया गया. दर्जनों नाली गली के शिकायतों का निष्पादन व स्थानीय जनप्रतिनिधि को मामला देखने को कहा गया है. चंद्र उदय कुमार ने हरनौत बाजार में एनएच 31 के बदहाली का शिकायत करते हुए कहा कि बराबर सड़क जाम लगा रहता है.
एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, इन सभी आवेदनों का एक बार फिर इसी गांव में जनता दरबार लगाकर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा के निदेशिका गायत्री देवी, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ उमेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरबिंद कुमार, बीईओ अशोक कुमार, बीएओ रामदेव राम, बिजली विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार, पीएचईडी के अमरुद्दीन, बराह पंचायत के मुखिया हेमलता सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version