कार्यालय कक्ष में मुहिम वस्त्रदान की जानकारी देते एसपी

मालखाना का प्रभार नहीं लेने वाले थानाध्यक्ष नपेंगे बिहारशरीफ : मालखाना का प्रभार नहीं ग्रहण करने वाले थानाध्यक्षों को एसपी कुमार आशीष ने चेतावनी दी है. मालखाना का प्रभार नहीं लेने वाले थानाध्यक्षों को लिख कर एसपी ने आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी ने बिहार थाना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:34 AM

मालखाना का प्रभार नहीं लेने वाले थानाध्यक्ष नपेंगे

बिहारशरीफ : मालखाना का प्रभार नहीं ग्रहण करने वाले थानाध्यक्षों को एसपी कुमार आशीष ने चेतावनी दी है. मालखाना का प्रभार नहीं लेने वाले थानाध्यक्षों को लिख कर एसपी ने आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी ने बिहार थाना, सोहसराय, सरमेरा, गिरियक, मानपुर, दीपनगर, नूरसराय, हरनौत, सिलाव, नालंदा,

छबिलापुर, चंडी, थरथरी, करायपरशुराय, इस्लामपुर, एकंगरसराय व तेल्हाड़ा के थानाध्यक्षों को पत्र प्रेषित कर स्पष्टीकरण पूछा है कि क्यों न इस संदर्भ में आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाय. एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए एक सप्ताह के अंदर लंबित मालखाना का प्रभार ग्रहण करने एवं अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version