बिहारशरीफ : पिगासस वर्ल्ड फंड के चेयरमैन पॉल परमार, वॉलीबुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री, सलमान खान की मां सलाम ने रविवार को नालंदा व राजगीर का भ्रमण किया. नालंदा खंडहर व म्यूजियम को देखकर सभी आर्यचकित हो गये.उन्होंने कहा कि 100 साल पहले की श्विस की ज्ञान धरती पर आकर हम सभी धन्य हैं. दुनिया में ज्ञान व शांति का संदेश नालंदा से ही गया था. उनके साथ अमेरिका के एक बड़े उद्योगपति तोमर वालदेव,बिहार प्रदेश कांगे्रश सेक्रेटरी कंुतल कृष्ण व सलामान खान परिवार के करीबी दोस्त मोहित कुमार भी उनके साथ थे.
गौतम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अभिजीत कुमार के बुलावे पर ये सभी नालंदा व राजगीर आए थे. उन्होंने बिहार की उन्नति की कामना करते हुए कहा कि बिहार में टूरिज्म के विकास में बिहार की आर्थिक स्थिति जहां मजबूत होगी वहीं रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि नालंदा व राजगीर के बारे में अब तक केलल किताबों में पढ़ने का मौका मिला था, आज उससे रू-ब-रू होकर अपने को धन्य व अहृलादित महसूस कर रहा हूं. सलमान के रिश्तेदारों ने नालंदा की धरती की तारीफ में खूब सारी बातें कही.
अलवीरा और अतुल ने नालंदा खंडहर को देखने के बाद कहा कि इसे जब विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया, तब से उन्हें देखने की इच्छा थी. दोनों ने नालंदा के बारे में स्थानीय लोगों से खूब पूछताछ की. उन्होंने खंडहर देखा और इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी. स्थानीय लोग भी इस मौके पर काफी संख्या में जमा हो गये.