सड़क के लिए करें जमीन का अधिग्रहण

प्रगति. जिले के कई मार्गों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, डीएम ने बैठक कर अफसरों को दिये निर्देश बिहारशरीफ : जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक सोमवार को डीएम डॉ त्याग राजन ने की. निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:10 AM

प्रगति. जिले के कई मार्गों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, डीएम ने बैठक कर अफसरों को दिये निर्देश

बिहारशरीफ : जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक सोमवार को डीएम डॉ त्याग राजन ने की. निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि डीएम ने कहा कि सतत लीज के तहत जिन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है उसे तीन माह में पूरा करें. संबंधित विभाग के इंजीनियर सीओ, डीसीएलआर आपस में समन्वय बनाकर काम करें. सीओ को आदेश दिया गया कि जल्दी से एलपीसी निर्गत करें और जमीन की रजिस्ट्री में भी तेजी लायें. बिहारशरीफ में छह किलोमीटर बाइपास के लिये जमीन निबंधन में तेजी लाने का भी आदेश दिया गया.
बिहारशरीफ बाइपास के लिए 796 रैयतों से 68 एकड‍़ जमीन लिया जाना है. इसके लिए मुआवजे की 70 करोड रुपये है. इसमें से अभी तक तीन एकड़ जमीन की ही रजिस्ट्री हुई है. इस पर 6.5 करोड रुपये व्यय किये गये हैं. इस कार्य के लिए रहुई सीओ को कार्य में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में यह भी आदेश दिया कि बिंद के सीओ को रहुई का भी चार्ज दिलायें. हिलसा बाजार के पांच किलोमीटर बाइपास के लिए 38 एकड़ जमीन सतत लीज पर लिया जाना है. इसके मुआवजे पर कुल 106 करोड रुपये खर्च होना है. अब तक चार एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हुई है इसके एवज में दस करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं.
सीओ को कहा गया कि जमीन निबंधन कार्य तेजी से करायें. डीएम ने इंजीनियरों को कहा कि जब एलाईमेंट निर्धारित किया जा रहा है उस समय सर्वे करने वाली एजेंसी स्थानीय पदाधिकारी से जरूर बात करें. बिना स्थानीय स्थिति को जानें समझे एलांईमेंट बनाने अनावश्यक विवाद उत्पत्र होता है एवं काम में विलंब होता है. राजगीर, बाइपास, धोसरावां पथ, चंडी सरमेरा, बिहारशरीफ बरबीधा मोकामा पथ, एनएच 82 के बिहारशरीफ-राजगीर फोर लेन समेत अन्य परियोजनाओं के काम में भी तेजी लाने को कहा गया. इस मौके पर डीएलओ सुबोध कुमार सिंह, तीनों डीसीएलआर, सीओ व इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version