नोटबंदी के खिलाफ बाहुबलि सांसद पप्पू यादव ने बिहारशरीफ में बेची सब्जी
बिहारशरीफ : बिहार के मधेपुरा के बाहुबलि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. इस बार उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ विरोध करने का अनोखा तरीका अख्तियार किया और उन्होंने बिहारशरीफ में माथे पर सब्जी की टोकरी रख उसकी बिक्री की. पप्पू यादव […]
बिहारशरीफ : बिहार के मधेपुरा के बाहुबलि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. इस बार उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ विरोध करने का अनोखा तरीका अख्तियार किया और उन्होंने बिहारशरीफ में माथे पर सब्जी की टोकरी रख उसकी बिक्री की. पप्पू यादव जब माथे पर टोकरी लेकर निकले, तो पहले लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर बाहुबलि सांसद यह क्या कर रहा है. उनके वेश-भूषा और तरीका देखकर लोग दंग रह गये, लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि वे देश में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहारशरीफ की सड़कों पर सब्जी बेचने के बाद मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने देश के नेताओं को ही सबसे बड़ा चोर करार देत हुए कहा कि इस देश के नेता सबसे बड़े चोर हैं. इसके बाद बाबाओं और धर्मगुरुओं का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर भ्रष्ट अफसरशाहों का नंबर आता है. उन्होंने कहा कि इन सभी को देश के उद्योगपति और पूंजीपति अपने फायदे के लिए चोर बनाते हैं.
बाहुबलि सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति में और बाबाओं के पास किसके पैसे लगे हैं, सरकार इसका पता लगाए. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर केंद्र सरकार ने नोट बंदी के कारण आम जनता, मजदूर और किसानों को हो रही परेशानी को दूर नहीं किया, तो उनकी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगी.