पूर्व मुखिया का बयान दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
नगरनौसा(नालंदा) : नालंदा पुलिस ने पूर्व मुखिया के बयान पर दो अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पहचान करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने अपना फर्द बयान में कहा है कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की […]
नगरनौसा(नालंदा) : नालंदा पुलिस ने पूर्व मुखिया के बयान पर दो अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पहचान करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने अपना फर्द बयान में कहा है कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह अपने चार-पांच साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक करने राष्ट्रीय उच्च पथ 30ए पर, थाना क्षेत्र के उस्मानपुर प्रेमन बिगहा मोड़ जाकर लौट रहे थे
कि अचानक पल्सर सवार दो युवक चंडी के तरफ से आये और प्रणाम किया और दो गोली चला दिया. पहली गोली छाती के ठीक नीचे, जबकि दूसरी गोली दाहिने हाथ के कोहनी छूते हुए निकल गयी. प्रतीत होता है कि कोई पुरानी दुश्मनी के कारण मुझे जान मारने की नियत से गोली चलायी गयी. बुधवार के दिन प्रथारी थानाध्यक्ष लालबाबू मांझी ने घटना स्थल के कुछ दूरी से 9 एमएम के एक खोखा बरामद किया, जबकि थानाध्यक्ष कमलेश सिंंह अवकाश पर थे. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ड्यूटी पर आकर पटना फोर्ड हॉस्पिटल पहुंचकर पूर्व मुखिया से फर्द बयान दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.