कोचिंग संचालक की पीटाई, दो आरोपित धराये

क्लास रूम में मनमानी का आरोप शांत रहने की बात पर संचालक को पीटा बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के देकुली घाट स्थित कोचिंग सेंटर से एक छात्र को निष्कासित किये जाने के बाद शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने कोचिंग सेंटर के संचालक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. घटना के बाद कोचिंग सेंटर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:08 AM
क्लास रूम में मनमानी का आरोप
शांत रहने की बात पर संचालक को पीटा
बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के देकुली घाट स्थित कोचिंग सेंटर से एक छात्र को निष्कासित किये जाने के बाद शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने कोचिंग सेंटर के संचालक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. घटना के बाद कोचिंग सेंटर के आक्रोशित छात्रों ने नगर थाना पहुंचकर आरोपित छात्र व अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की.
बताया जाता है कि देकुली घाट स्थित कुमार क्लासेज के संचालक टुन्नी लाल ने क्लास में उदंडता बरत रहे एक छात्र को शांत रहने को कहा, इस पर वह छात्र शांत नहीं हुआ. इसके बाद कोचिंग संचालक ने उस छात्र नाराज हो गया और बाहर के कई लोगों ने कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी.
नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि देकुली घाट मोहल्ले के कोचिंग संचालक टुन्नी लाल व उनकी पत्नी सोनी देवी के साथ कोचिंग के ही एक छात्र ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट की थी. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोचिंग संचालक व छात्र आये थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version