युवक ने होटल में लगायी फांसी परिजनों के अनुसार, पीड़ित से संबंध नहीं

राजगीर : राजगीर बस स्टैंड स्थ्तिा होटल नालंदा रेसिडेंसी में एक पर्यटक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पर्यटक की पहचान अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी कामता प्रसाद सिंह के पुत्र रवि वर्मा के रूप में किया गया है. सूचना पाकर राजगीर डीएसपी संजय कुमार तत्काल होटल पहुंचे. होटल मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 1:09 AM

राजगीर : राजगीर बस स्टैंड स्थ्तिा होटल नालंदा रेसिडेंसी में एक पर्यटक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पर्यटक की पहचान अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी कामता प्रसाद सिंह के पुत्र रवि वर्मा के रूप में किया गया है. सूचना पाकर राजगीर डीएसपी संजय कुमार तत्काल होटल पहुंचे.

होटल मालिक वैद्यनाथ सिंह ने कहा कि यह पर्यटक 20 नवंबर को ही कमरा बुक कराया था और आज ही चेक आउट करने वाला था. उसने 11 बजे रूम खाली करने व पेमेंट करने का टाइम दिया था. जब साढ़े 11 बजे तक वह चेक आउट नहीं करवाया तो स्टाफ ने कमरे में जाकर आवाज लगायी. परंतु वह कमरा नहीं खोल. फिर काफी प्रयास के बाद वह कमरा नहीं खोला तो लोगों को कुछ आशंका हुई. फिर पुलिस को फोन करने के बाद पुलिस ने भी मास्टर की से रूम खोलने को कहा,

परंतु दरवाज अंदर से लॉक रहने के कारण दरवाजा नहीं खुला, फिर दरवाजा तोड़ कर पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो उसे मोफलर के सहारे पंखे से झूला हुआ पाया गया. डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि उसके परिजनों से जब संपर्क किया गया तो उसके पिता ने बताया कि वह लावारिस है और हम उसे एक साल पहले ही घर से बेदखल कर दिये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा होटल के रूम नंबर 119 जिसमें वह ठहरा हुआ था को सील कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version