विरोध में डीएम आवास का घेराव
रोष. शिक्षण संस्थानों पर हमले की घटनाओं पर जताया आक्रोश डीएम आवास का घेराव करते कोचिंग संचालक. डीएम आवास का घेराव करने वालों पर एसडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी बिहारशरीफ : कोचिंंग संचालकों पर आये दिन हो रहे हमले के विरोध में शनिवार को शहर के कोचिंग संचालकों ने डीएम आवास का घेराव किया. कोचिंग […]
रोष. शिक्षण संस्थानों पर हमले की घटनाओं पर जताया आक्रोश
डीएम आवास का घेराव करते कोचिंग संचालक.
डीएम आवास का घेराव करने वालों पर एसडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारशरीफ : कोचिंंग संचालकों पर आये दिन हो रहे हमले के विरोध में शनिवार को शहर के कोचिंग संचालकों ने डीएम आवास का घेराव किया. कोचिंग संचालकों का कहना था कि शहर के निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों पर अपराधी किस्म के लोग इन संस्थानों पर आकर आये दिन मारपीट करते हैं और धमकी देकर चले जाते हैं. निजी संस्थानों के शिक्षकों को जिला प्रशासन किसी प्रकार मदद नहीं करता है. इससे अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है
कि पिछले दिनों एक महिला शिक्षक के साथ भी मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. इस मामले के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. शिक्षकों का कहना था कि निजी शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की घटना कोई पली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. घेराव करने वाले शिक्षक अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. जिससे कि वे भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से शैक्षणिक कार्य कर देश का भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सकें.
घेराव करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज:
इधर,सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने डीएम आवास का घेराव करने वाला निजी संस्थानों के शिक्षकों के खिलाफ लहेरी थाना में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर डीएम आवास के घेराव कर रहे कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाने के लिए थानाध्यक्ष व एक अन्य अधिकारी को भेजा गया था. मगर वे लोग नहीं आ सके. घेराव कर रहे शिक्षकों ने उल्टे हो हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका व्यवहार कहीं से भी शिक्षक के रूप में नजर नहीं आया. घेराव कर रहे लोगों पर अनधिकृत रूप से डीएम आवास का घेराव करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. टुन्नी साव , बिहारशरीफ के, मनोज कुमार, पावापुरी के, विनय सोनी,बिहारशरीफ पुलपर के,उदय शंकर,गुड्डू कुमार,लखीसराय के,जय कुमार,लखीसराय के,विकास भारती,बरबीघा के,जय कुमार,खैराबाद व निलेश कुमार वारसलीगंज के शामिल हैं.