22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा-बस की टक्कर में बस चालक की मौत, छह जख्मी

हादसा. शितानाला के समीप जीटी रोड पर घटी डुमरी : निमियाघाट थाना के शितानाला के समीप जीटी रोड पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर हाइवा से जा टकरायी. मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी, जबकि छह बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का […]

हादसा. शितानाला के समीप जीटी रोड पर घटी

डुमरी : निमियाघाट थाना के शितानाला के समीप जीटी रोड पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर हाइवा से जा टकरायी. मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी, जबकि छह बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल व निजी क्लिनिक में कराया गया. बताया जाता है कि शनिवार की रात न्यू बोलबम (डब्ल्यूबी 76ए-0432) नामक यात्री बस बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही थी.
इसी दौरान हेठनगर के समीप सड़क पर खड़ी एक खराब हाइवा को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस चालक नालंदा के विशुनपुर निवासी महेंद्र केवट की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में नवादा निवासी जागो मांझी व गीता देवी और हावड़ा निवासी असगरी खातून सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में से तीन का डुमरी रेफरल अस्पताल व तीन अन्य का क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में इलाज किया गया. रेफरल अस्पताल में भरती घायलों को इलाज के बाद उनके परिजन घर ले गये हैं. इधर, निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें