profilePicture

चंडी के लक्ष्मी विगहा गांव की घटना

पुलिस मामले को मान रही संदेहास्पदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:24 AM

पुलिस मामले को मान रही संदेहास्पद

मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ/चंडी : चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विगहा गांव में कुछ बदमाशों ने रविवार की अहले सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग विजेंद्र यादव की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतक बुजुर्ग का भतीजा विंदेश्वरी मंडल ने आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विंदेश्वरी मंडल ने बताया कि उनके चाचा विजेंद्र यादव रविवार की रात्रि में अपने बथानी में सोये हुए थे. सुबह करीब तीन बजे बथानी में हो-हल्ला होने लगा. हल्ला सुनकर जब वह बथानी में पहुंचा तो गांव के ही जय कुमार, संजय कुमार, सुबाली, गुडडू एवं विकास कुमार को चाचा के छाती पर चढ़ा हुआ देखा.
बथानी के बाहर गली में निगरानी करते हुए गांव के ही किशोर गोप, रूबी देवी एवं एकंगर सराय के मुसहरी टोला निवासी रामचंद्र प्रसाद को देखा. विंदेश्वरी मंडल ने कहा है कि जब उसने हल्ला किया तो सभी भाग खड़े हुए. उसने आशंका व्यक्त की है कि उक्त सभी लोगों ने मिलकर उनके चाचा बिजेंद्र यादव की गला दबाकर हत्या कर दी है. चंडी के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भतीजा विंदेश्वरी मंडल ने आठ लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.
मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विजेंद्र यादव का अपने गोतिया लोगों से पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन से मामला संदेहात्मक प्रतीत होता है. मृतक विजेंद्र यादव का गला दबाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि हत्या कैसे हुई है. दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की धर-पकड़ में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version