शिक्षकों के साथ अनदेखी

रोष. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग जोर पकड़ा बिहारशरीफ : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा रैली निकाली गयी. इसके पूर्व स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान तथा सोगरा हाइस्कूल के मैदान में रैली के लिए जमा हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:21 AM

रोष. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग जोर पकड़ा

बिहारशरीफ : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा रैली निकाली गयी. इसके पूर्व स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान तथा सोगरा हाइस्कूल के मैदान में रैली के लिए जमा हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष विनायक लोहानी ने कहा कि समान कार्य के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन की शिक्षकों की मांग पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी मुहर लगा दी गयी है.
सर्वोच्य न्यायालय के फैसले का बिहार सरकार को पालन करना चाहिए, लेकिन सरकार शिक्षकों के हित का ध्यान नहीं रख रही है. जिला कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षक बच्चों को संवारकर राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं. शिक्षकों को जब तक सही पारिश्रमिक तथा सम्मान नहीं मिलेगा वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हो रहे हैं. जिला उपाध्यक्ष अरशद अस्थानवी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के हित में बिहार सरकार को अविलंब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करना चाहिए. संघ के उपाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है, जिसके कारण शिक्षक आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हैं. समय पर नहीं मिलने वाले आधे-अधूरे वेतन के कारण शिक्षकों को अपना घर परिवार चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना साकार होना मुश्किल है. इससे सूवे की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. रैली को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. रैली श्रम कल्याण केंद्र से निकलकर समाहरणालय पहुंची जहां शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल द्वारा उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर संघ के रंजन पासवान, संतोष कुमार जगीरा, बलराम रजक, नागेंद्र कुमार, अविनाश पांडेय, नवलेश कुमार, संध्या कुमारी, विनायक कुमार, सुनीता कुमारी, अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया. रैली में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया.
श्रम कल्याण मैदान में अपने विभिन्न मांगों की पूर्ति को ले सभा करते बिहारशरीफ शिक्षक संघ के सदस्य.
विकास कार्यों से भटकी राज्य सरकार: राजू

Next Article

Exit mobile version