भाजपा ने बंद को बताया विफल

बिहारशरीफ : नोटबंदी के विरोध में विभिन्न दलों के भारत बंद को भाजपा ने विफल करार दिया है. भाजपा ने कहा है कि जनता ने बंद को नकार दिया है. इस तरह भारत बंद पूरी तरह से विफल रहा. यह बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो.रामसागर सिंह ने कहीं. इसी तरह जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रंजन,महामंत्री राजेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:21 AM

बिहारशरीफ : नोटबंदी के विरोध में विभिन्न दलों के भारत बंद को भाजपा ने विफल करार दिया है. भाजपा ने कहा है कि जनता ने बंद को नकार दिया है. इस तरह भारत बंद पूरी तरह से विफल रहा. यह बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो.रामसागर सिंह ने कहीं.

इसी तरह जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रंजन,महामंत्री राजेश्वर सिंह,विजय कृष्ण ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है. एक तरफ पीएम मोदी कालाधन व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में लगे हैं तो वहीं विपक्ष लोग भारत बंद कराने में. देश की जनता ने भारत बंद को पूरी तरह से विफल कर दिया. देश की जनता पीएम मोदी के फैसले के साथ में चट्टानी एकता के साथ खड़ी है.

खुली रही दुकानें: बरबीघा. क्षेत्र में रोजाना की तरह जहां दुकानें खुली रही वहीं सड़कों पर आवागमन भी पूर्ववत देखी गयी.

राजगीर. नोटबंदी को लेकर वामपंथियों के द्वारा भारत बंद का असर राजगीर में बिलकुल नहीं देखने को मिला. सभी दुकानें हर रोज की तरह खुली दिखी. वहीं वाहनों के परिचालन पर भी इसका कोई असर नहीं देखा गया. भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विकास कुशवाहा, जिला महामंत्री श्याम किशोर भारती, प्रवीण सिंह, डा. अजय कुमार ने कहा कि आम से लेकर खास लोगों ने इस बंदी को पूरी तरह से नकार दिया. लोग नोट बंदी व प्रधानमंत्री के साथ है.

लोगों ने कहाकि जो पार्टी हमेशा गरीबों कि लड़ाई लड़ने की बात करती है, आज वहीं काला धन रखने वालों की चमचागिरी और उसके इशारे पर पैरवीकार बन भारत बंद कर रही है. वामपंथी गरीबों कि राजनीति का ढोंग कर काले कुबेरों के रक्षक बने हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह साहसिक कदम सबों को समान करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version