दो अपराधी चोरी की दो बाइकों के साथ धराये
बिहारशरीफ/नूरसराय : गुप्त सूचना के आधार पर नूरसराय पुलिस ने डकैती व लूट कांड के फरार कुख्यात दो अपराधियों को लूटी गयी दो बाइक के साथ धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि […]
बिहारशरीफ/नूरसराय : गुप्त सूचना के आधार पर नूरसराय पुलिस ने डकैती व लूट कांड के फरार कुख्यात दो अपराधियों को लूटी गयी दो बाइक के साथ धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर निवारी भरत चौहान एवं उसी गांव का अवध बिहारी उर्फ बंडा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अवध बिहारी उर्फ बंडा,
भरत चौहान गिरोह का सक्रिय कुख्यात अपराधी है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से रॉयल बाइक के साथ ही लोडेड देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में नूरसराय थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इन अपराधियों पर नूरसराय थाना में पूर्व से मामला दर्ज है. छापेमारी दल में नूरसराय के थानाध्यक्ष पुअनि शशि रंजन समेत सशस्त्र बल शामिल है.