बिहारशरीफ/नूरसराय : नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार की हत्या के बाद शव तब तक नहीं उठाया गया. जब तक हरनौत के पूर्व विधायक ई. सुनील वहां नहीं आ गये. बताया जाता है कि ई. सुनील मुखिया शिवेन्द्र कुमार के रिश्तेदार व निकट सहयोगी हैं. ई. सुनील कुमार के वहां पहुंचने के बाद ही शव को उठाया गया.
ई. सुनील कुमार ने शिवेन्द्र मुखिया की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह काम किसी शातिर अपराधी का है. साधारण अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व प्रखंड उप प्रमुख सह भाजपा नेता कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया वहां पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि नीरपुर पंचायत के दो मुखियाओं की लगातार हत्या कर दिया गया. यह बड़ी चिंता की बात है. मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अरबिंद यादव ने घटना की निंदा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने की मांग की. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार व जदयू नेता डा. विपिन कुमार यादव ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया.