सड़क हादसे में महिला समेत दो घायल
हरनौत. थाना क्षेत्र के डिहरीगढ़ के समीप मंगलवार को ट्रक की टायर ब्लास्ट करने से 30 वर्षीय युवक एवं 70 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान श्रीचंदपुर निवासी तेज नारायण यादव के पुत्र उदल कुमार एवं डीहरीगढ़ निवासी महिला मनोरमा देवी के रूप में की गयी. घटना के बाद […]
हरनौत. थाना क्षेत्र के डिहरीगढ़ के समीप मंगलवार को ट्रक की टायर ब्लास्ट करने से 30 वर्षीय युवक एवं 70 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान श्रीचंदपुर निवासी तेज नारायण यादव के पुत्र उदल कुमार एवं डीहरीगढ़ निवासी महिला मनोरमा देवी के रूप में की गयी.
घटना के बाद हरनौत अस्पताल में भरती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में दोनों को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. घायल युवक भारत गैस की सिलेंडर लाने चेरो जा रहे थे. जबकि बुढ़ी मां किरासन तेल की कूपन लेने जा रही थी.घटना का सूचना पर हरनौत थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और लापरवाही का मामला दर्ज कर ली है.