राज्य के विकास कार्यों में आयी तेजी: डॉ अर्जुन जदयू की बैठक में शामिल नेता.
शेखपुरा : सदस्यता अभियान एवं परिनिर्माण दिवस के रुप में मनाए जाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारियों को लेकर जेडीयू की बैठक आयोजित की गयी.पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप […]
शेखपुरा : सदस्यता अभियान एवं परिनिर्माण दिवस के रुप में मनाए जाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारियों को लेकर जेडीयू की बैठक आयोजित की गयी.पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में संगठन प्रभारी पुष्पेंद्र पुष्प ने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में राज्य लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है.राज्य की आम जनता विकास के रास्ते पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि अब राज्य के गांव की तस्वीर भी तेजी से बदलने लगी है.सरकार के सात निश्चय से शहरों की भाती गांव का भी रंग रूप तेजी से बदल जाएगा और ग्रामीणों को हर सुविधा अपने गांव में ही मिलेगी.
जदयू नेताओं ने कहा कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम जनता से जो भी वायदे करते हैं .उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी कटिबद्धता दिखाते हैं.और उसे हर हाल में पूरा करते हैं. परंतु दूसरी तरफ केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने वायदों को याद करना मुनासिब नहीं समझती है.बैठक के दौरान एक बार फिर तेजी से सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर चर्चा की गई एवं वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं. इसके साथ-साथ संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती परिनिर्माण दिवस के रुप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर गांव में सदस्ता अभियान चलाया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़ने के प्रति कार्यकर्ता अपनी कटिबद्धता दिखाएंगे.मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव साकेत कुमार, सतीश कुमार विद्यार्थी, संभू सिंह ,डॉक्टर संतोष कुमार सल मनोज सिंह उमेश पटेल अरुण कुमार सिन्हा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे .