facebook पर शराब की बोतल के साथ पार्टी ऑल नाइट लिखना पड़ा महंगा, पढ़ें

पटना / नालंदा : बिहार शरीफ में एक युवक को शराब की बोतल के साथ अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करना महंगा पड़ गया. जिले के एसपी ने फेसबुक पर एक शराब के बोतल के साथ तसवीर देखी जिसमें पार्टी ऑल नाइट के साथ हाथ में शराब की बोतल लिए एक तसवीर पोस्ट की थी. युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 11:36 AM

पटना / नालंदा : बिहार शरीफ में एक युवक को शराब की बोतल के साथ अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करना महंगा पड़ गया. जिले के एसपी ने फेसबुक पर एक शराब के बोतल के साथ तसवीर देखी जिसमें पार्टी ऑल नाइट के साथ हाथ में शराब की बोतल लिए एक तसवीर पोस्ट की थी. युवक का नाम विक्की आर्या है और उसने अपने पोस्ट के साथ गुड्डु कुमार को टैग भी किया था. तसवीर देखने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया. फेसबुक के जरिये ही पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता लगाया और उसे बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

फेसबुक पर डाली थी तसवीर

जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ के रहने वाले इस युवक ने शराब की बोतल के साथ दोस्तों के संग एक तसवीर फेसबुक पर डाली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी ने मीडिया को जानकारी दी कि विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके साथ गिरफ्तार एक युवक पटना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बिहार में यह पहला मामला है जब किसी युवक को पुलिस ने फेसबुक स्टेटस पर शराब की बोतल के साथ तसवीर पोस्ट करने पर जेल भेजा है. पुलिस सूत्रों की माने तो सभी की चिकित्सीय जांच की जा रही है. विक्की के साथ उसके चार दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है.

बिहार में है शराबबंदी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी को लेकर सख्त कानून का प्रावधान किया गया है. शराबबंदी को किसी भी तरीके से बढ़ावा देने और उसका प्रचार-प्रसार करने पर भी रोक लगायी गयी है. पुलिस ने फेसबुक पर युवक और शराब के बोतल की तसवीर देखने के बाद यह कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version