प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, डॉक्टर फरार

आशा अस्पताल में करायी थी भरती बिहारशरीफ : अस्थावां बाजार में स्थित देशना रोड में अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी. प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गये. प्रखंड के खासे लाहौर बिगहा निवासी सुशीला देवी ने बताया कि बहू ज्योति देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:21 AM

आशा अस्पताल में करायी थी भरती

बिहारशरीफ : अस्थावां बाजार में स्थित देशना रोड में अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी. प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गये. प्रखंड के खासे लाहौर बिगहा निवासी सुशीला देवी ने बताया कि बहू ज्योति देवी को रविवार की सुबह में उक्त क्लीनिक में भरती कराया. मृतका की सास ने बताया कि मेरा बेटे बाहर रहता है.
बहू की प्रसव पीड़ा होने पर आशा मीना देवी को इसकी सूचना दी तो आशा ने पहले सरकारी अस्पताल ले जाने को कहीं. जब अस्थावां बाजार पहुंची तो प्रसव पीड़ा तेज हो गयी. दर्द तेज होते देख आशा ने प्रसूता को निजी अस्पताल में भरती करा दी. अस्पताल में जाने पर डॉक्टर चंचला ने बताया कि इसे सामान्य प्रसव नहीं हो सकता है. इसे ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसके लिए चालीस हजार रुपये देय होंगे. परिजन ने डॉक्टर के मुताबिक 18 हजार रुपये भी जमा कराये.
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि लड़की पैदा हुई है. प्रसव के दो घंटे बाद प्रसूता की स्थिति बिगड़ गयी तो बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. बिहारशरीफ में एक निजी क्लीनिक में लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version