शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर पोस्ट की तसवीर, पांच धराये
बिहारशरीफ : दोस्तों के संग पार्टी करना और फिर फेसबुक पर शराब के साथ फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र से युवक को उसके चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार की देर शाम शहर के एक युवक ने फेसबुक पर एक तसवीर पोस्ट की. उस तसवीर […]
बिहारशरीफ : दोस्तों के संग पार्टी करना और फिर फेसबुक पर शराब के साथ फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र से युवक को उसके चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार की देर शाम शहर के एक युवक ने फेसबुक पर एक तसवीर पोस्ट की.
उस तसवीर में युवक अंगरेजी शराब से आधी भरी बोतल लेकर अपने एक अन्य दोस्त के साथ पार्टी ऑल नाइट का स्टेट्स लिखकर बता रहा था कि पुलिस चाहे कुछ भी करे, वह तो शराब पीयेगा ही. एसपी कुमार आशीष ने जैसे ही फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट देखी तो उन्होंने विक्की आर्य नामक उस युवक की गिरफ्तारी के लिए
जुट गये. शराबबंदी के साथ ही पुलिस
शराब की बोतल…
मखौल उड़ाने वाले युवक विक्की आर्य की सटीक लोकेशन की पुष्टि के लिए एसपी लगातार पुलिस टीम को दिशा निर्देश देते रहे. आखिरकार विक्की को शराब के नशे में चार अन्य साथियों के साथ लहेरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
लहेरी थाना क्षेत्र के युवक को उसके चार अन्य दोस्तों के साथ पुलिस ने दबोचा