नर्सरी से खरीदे मौसमी फूलों के पौधे
बिहारशरीफ/ नूरसराय : नालन्दा उद्याान महाविद्यालय के फूलों की खुश्बू अब जिले के आम लोगांे के घरों में भी बिखरने के लिए तैयार है. महाविद्यलाय के उद्यान वैज्ञानिक डज्ञ. पवन कुमार तथा सहयोगियांे द्वारा यहां नर्सरी में कई प्रकार के मौसमी फूलों के पौधे तैयार किए गए हैं. वैज्ञानिक सह बागवानी प्रभारी डॉ पवन कुमार […]
बिहारशरीफ/ नूरसराय : नालन्दा उद्याान महाविद्यालय के फूलों की खुश्बू अब जिले के आम लोगांे के घरों में भी बिखरने के लिए तैयार है. महाविद्यलाय के उद्यान वैज्ञानिक डज्ञ. पवन कुमार तथा सहयोगियांे द्वारा यहां नर्सरी में कई प्रकार के मौसमी फूलों के पौधे तैयार किए गए हैं. वैज्ञानिक सह बागवानी प्रभारी डॉ पवन कुमार तथा कॉलेज के पीआरओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि प्रचार्य डा. पीके सिंह की प्रेरणा से तथा उनके भरपूर सहयोग सेआज महाविद्यालय में लगभग दर्जन भर देशी-विदेशी हाइब्रीड फूलों के पौधे नर्सरी में लहरा रहे है. विशेष रूप से जिले के फूल प्रेमियों के लिए यह नर्सरी तैयार की गई है.
आम लोगों को साधारण कीमत पर नर्सरी से विभिन्न आकर्षक फूलों के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. जाड़े में खिलाने वाले पौधों के नर्सरी में 11 प्रकार के पौधे उपलब्ध है. इसमें गेंदा फूल के 6 प्रभेदों के साथ-साथ कई देशी-विदेशी पौधे मौजूद है. गेंदा के फूलों में फ्रेंच चिकामिक्स्ड, फे्रंच चिका एलो, फ्रेंच चिका औरेंच तथा फ्रेंच चिका फ्लेम उपलब्ध है. इसी प्रकार यहां कैलेन्डुला, जायन्थस, हालीहुक, डॉग फ्लावर, आईस प्लांट तथा सालविया आदि के भी पौधे तैयार किए गए है. महाविद्यालय द्वारा जिलेवासियों को फल-सब्जी,फूल आदि की कई प्रभेद उपलब्ध कराये जाते रहे है.