ट्रेन से वैन की टक्कर में तीन की हुई मौत
घटना. सुपासंग मानव रहित फाटक के पास हुआ हादसा नेवारी लदा वैन रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था इंटरसिटी ने मारी टक्कर बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के सुपासंग स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की संध्या नेवारी लेकर जा रहे पिकअप भान व ट्रेन की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही […]
घटना. सुपासंग मानव रहित फाटक के पास हुआ हादसा
नेवारी लदा वैन रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था
इंटरसिटी ने मारी टक्कर
बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के सुपासंग स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की संध्या नेवारी लेकर जा रहे पिकअप भान व ट्रेन की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पिकअप वैन पूरब की ओर से रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान राजगीर से दानापुर की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी. घने कुहासे के कारण पिकअप वैन के चालक को ट्रेन दिखायी नहीं दी और वह रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था.
पिकअप वैन के चालक को ट्रेन की आवाज भी सुनायी नहीं पड़ी. इस टक्कर में ट्रेन करीब आधा किलोमीटर दूर तक पिकअप वैन रेल लाइन के किनारे पानी से भरे गड्ढे में फेंका गया. इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार रहुई थाना के भंडारी गांव निवासी संजय यादव, विजय यादव एवं धनंजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश रजक दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया हे.
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि नेवारी लेकर पिकअप वैन बिहारशरीफ की ओर जा रहा था. पिकअप वैन पर तीन लोग सवार थे. इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी.