102 शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

जीविका दीदी की रिपोर्ट पर शिक्षकों पर कार्रवाई बिहारशरीफ : शिक्षा ही बच्चों का आधार है. स्कूलों में बेहतर पठन के साथ के साथ ही हर तरह की व्यवस्था दुरूस्त करके ही बच्चों को होनहार बनाया जा सकता है. लेकिन देखा यह जा रहा है कि अभी भी शिक्षा में कुव्यस्था का आलम है. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:25 AM

जीविका दीदी की रिपोर्ट पर शिक्षकों पर कार्रवाई

बिहारशरीफ : शिक्षा ही बच्चों का आधार है. स्कूलों में बेहतर पठन के साथ के साथ ही हर तरह की व्यवस्था दुरूस्त करके ही बच्चों को होनहार बनाया जा सकता है. लेकिन देखा यह जा रहा है कि अभी भी शिक्षा में कुव्यस्था का आलम है. इसे दूर करने व शिक्षा में सुधार लाने केे लिए हर स्तर से प्रयास जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है.
इसके लिए विद्यालय जांच कराया रहा है. इसी कड़ी में जीविका दीदी के द्वूारा तीन माह तक विद्यालयों की जांच करायी गयी. जीविका दीदी के विद्यालय निरीक्षण के बाद दिये गये रिपोर्ट पर अब शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गया है.कार्रवाई की जद में आने वालों में एचएम,प्रभारी एचएम समेत शिक्षक भी शामिल है. प्रतिवेदन के आधार पर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है. अगस्त से अक्टूबर तक जीविका दीदी ने 1957 विद्यालयों का अनुश्रवण किया.इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर स्थापना डीपीओ ने मध्यान भोजन असंतोषजनक रहने के मामले में 123 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित किया गया है.
साथ ही उनसे जवाब-तलब भी किया गया है. विद्यालय में सफाई ठीक नहीं रहने के कारण 102 पभारियों से जवाब मांगा गया है. समय पर विद्यालय नहीं खुलने व बंद होने के मामले में 230 प्रभारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण किया गया है. विद्यालय से निरीक्षण के दिन अनुपस्थित 114 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश के साथ ही जवाब भी मांगा गया है.
422 प्रधानाध्यकों को चेतावनी के साथ निदेश दियास गया है कि वे विद्यालयों में बच्चों की 75 फीसदी उपस्थितिअवश्य सुनिश्चित कराये. डीएम डॉ.त्याग राजन ने आदेश दिया है कि जीविका टीम के द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण प्रतिवेदन पर त्वरित कार्रवाई करें. जीविका द्वारा अनुश्रवण करने से विद्यालयों की कार्यशैली एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में काफी सुधार होगा.

Next Article

Exit mobile version