नोटबंदी के 30 दिन बाद भी एटीएम पर भीड़

बैंकों के आधे एटीएम दिख रहे बंद अरियरी के फरपर गांव में यूको बैंक की एटीएम है 6 महीने से खराब बिहारशरीफ : नोटबंदी की घोषण किये हुए 30 दिन बीत गये हैं. इनते दिनों बाद भी गुरूवार को पैसे निकालने के लिए लोगों में आपाधापी तो नहीं दिख रही है, मगर बैंकों व एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:54 AM

बैंकों के आधे एटीएम दिख रहे बंद

अरियरी के फरपर गांव में यूको बैंक की एटीएम है 6 महीने से खराब
बिहारशरीफ : नोटबंदी की घोषण किये हुए 30 दिन बीत गये हैं. इनते दिनों बाद भी गुरूवार को पैसे निकालने के लिए लोगों में आपाधापी तो नहीं दिख रही है, मगर बैंकों व एटीएम के पास पैसे निकालने वालों की भीड़ देखी गयी. स्थानीय रांची रोड स्थित आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक व भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कभी बंद तो कभी खुले दिखे.
यूनियन बैंक का एटीएम तो नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही बंद पड़े है. सुबह में स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक व आइसीआइसीआइ के एटीएम में 20 से 30 लोगों को लाइन में खड़ा देखा गया. लीड बैंक प्रबंधक ए.के चौधरी ने बताया कि विभिन्न बैंकों के कुछ ही एटीएम के खुलने में परेशानी हैं,
मगर अधिकांश एटीएम सामान्य दिनों की तरह काम कर रहे हैं. बैंकों से रूपये घोषित लिमिट के अनुसार निकाले जा रहे हैं. इधर एसबीआइ के चीफ मैनेजर ने बताया कि ब्रांच के छह एटीएम हैं. सभी काम कर रहे हैं. बैंकों से भी लिमिट के अनुसार ग्राहकों को पैसे दिये जा रहे हैं. कहीं कोई परेशानी नहीं हो रही है
. अन्य बैंकों एवं उनके एटीएम का यही हाल है. कुछ एटीएम बंद है, उसे चालू करने के प्रयास किये जा रहे है.
शेखपुरा. देश में नोटबंदी के फैसले के बाद भी लोगों को रुपये की जरूरतें पूरी हो सके, इसके लिए एटीएम सेवा को दुरूस्त करने की एक ओर जहां बैंक प्रशासन लगातार दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर धरातल पर इसका कोई असर नही दिख रहा है. पिछले छह माह से अरियरी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित फरपर गांव स्थित यूको बैंक का एटीएम बंद है.
नोटबंदी की स्थिति में भी इस एटीएम को चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बैंक में खाता खुलवाने के बाद एटीएम कार्ड को दिये लेकिन उसके उपयोग के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है. नोटबंदी के इस दौर में अगर एटीएम को ठीक कर दिया जाता तब अरियरी प्रखंड मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर से पूरा शहर के लोग को जाकर लंबी कतार लगाने की नौबत नहीं आती.
क्या है खराबी: अरियरी प्रखंड के सभी 10 पंचायतों का इकलौता एटीएम मशीन मदरबोर्ड में करेंट आने के मामूली कारण से एटीएम चालू नहीं किया जा रहा है. बैंक के ग्राहकों द्वारा कई बार स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक से गुहार लगायी गयी, लेकिन शाखा प्रबंधक के द्वारा हमेशा एटीएम वेंडर और बैंक के वरीय अधिकारियों को लिखित जानकारी देने की बात कर लोगों को लौटा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version