16 मार्केट के 2276 वेंडरों को किया चिह्नित

बिहारशरीफ : गुरुवार को नगर नगर निगम क्षेत्र के कई निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच नगर आयुक्त कौशल कुमार के द्वारा की गयी. वार्ड संख्या 38, वार्ड संख्या नौ व दस के योजनाओं की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्च›य के तहत कई वार्डो में नली गली का विकास कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:56 AM

बिहारशरीफ : गुरुवार को नगर नगर निगम क्षेत्र के कई निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच नगर आयुक्त कौशल कुमार के द्वारा की गयी. वार्ड संख्या 38, वार्ड संख्या नौ व दस के योजनाओं की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्च›य के तहत कई वार्डो में नली गली का विकास कराया गया है. कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसकी जांच जरूरी है. कुछ लोगों ने शिकायत किया कि कार्य की शिलापट नहीं लगाया गया है. कार्य स्थल पर शिलापट लगाने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कार्य संतोष पाया गया.

इसी प्रकार गुरुवार की सुबह में वेंडर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में वेंडरों का डाटा तैयार कर लिया गया है. वेडर कमेटी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पूरे शहर में 16 मार्केट के 2276 वेंडरों को चिन्हित किया गया है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि वेंडरों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.
सोहसराय में वेंडर जोन बनाया जायेगा. इसके लिए विभाग के पास प्रपोजल भेजा जा रहा है. वेंडर जोन बनने के बाद सोहसराय में 160 वेंडरों का विस्थापित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version