राजगीर : गुरुवार को बिहार राज्य पर्यटन कर्मचारी संघ के हड़ताल के कारण राजगीर रज्जु मार्ग (रोपवे) का परिचालन ठप रहा. अपने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य पर्यटन कर्मचारी संघ के तत्वावधान में रोपवे व घोड़ाकटोरा के कर्मियों ने गुरुवार को अपना काम छोड़ कर धरने पर बैठे रहे. धरने पर बैठे कर्मी नारेबाजी और अपने नौ सुत्री मांगों के लिए अपनी आवाज बुलंद की. संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पर्यटन विकास निगम के कर्मी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.
जिसे लेकर कई बार राजगीर के रोपवे सहित पर्यटन विभाग के अन्य प्रतिष्ठान को पूरे बिहार में बंद रखा गया था. उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रबंधन निदेशक के साथ अपनी मांगों को लेकर वार्ता थी. परंतु एमडी के अडि़यल रवैये के कारण यह वार्ता विफल हो गई. जिसे लकर गुरुवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया. इसके बाद भी अगर उनकी मांग के विषय पर विभाग संवेदनशील नहीं होती है तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.