profilePicture

ट्रैक्टर का सेल्फ बनाने आया था विपिन

अस्थावां (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मिसिया गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क किनारे पानी से भर गड्ढे में पलट जाने से रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी विपिन राम (40 वर्ष) की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक विपिन राम परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. वह ट्रैक्टर चलाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 4:50 AM

अस्थावां (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मिसिया गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क किनारे पानी से भर गड्ढे में पलट जाने से रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी विपिन राम (40 वर्ष) की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक विपिन राम परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार को विपिन राम ट्रैक्टर का सेल्फ बनाने के लिए अस्थावां बाजार आया था. वहां से सेल्फ बनाकर वह रियाराज बस पकड़ कर अपने घर लौट रहा था.

वह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने ही वाला था. बस से उतरने से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही यह हादसा हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक विपिन राम की पत्नी को इस घटना से गहरा सदमा लगा है. उसकी पत्नी रीना देवी, पुत्र सन्नी कुमार 17 वर्ष, रवि कुमार 13 वर्ष व 10 वर्षीया बेटी का रो रो कर बुरा हाल है. कुमरडीहा के ग्रामीण भी इस हादसे से सदमे में हैं. रीना देवी पति की मौत हो जाने के गम में बार बार बेहोश हो जा रही थी. गांव की महिलाएं रीना देवी को संभालने में लगी है.

रीना देवी रोते हुए कहती है कि हम न जनलिओ हो राजाजी कि ट्रैक्टर के सेल्फे बनाने के बहाने मौतवा तेरा के हमरा से छीन लेतो हो राजा जी. अब हमरा और तोहरे बाल बचवा के कौनो देखते हो राजवा. पत्नी के इस तरह के विलाप से गांव वालों का कलेजा पसीज रहा था.

लौटने के क्रम में बस हादसे का हुआ शिकार
ट्रैक्टर चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, सदमे में है कुमरडीह के लोग
तीन थानों की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी बस
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वह तीन थानों का सीमा क्षेत्र हैं. घटनास्थल बिंद थाना क्षेत्र में पड़ता है. मगर बिंद थाना से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 24 से 28 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अस्थावां थाना क्षेत्र से घटनास्थल की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. जबकि रहुई थाना से घटनास्थल की दूरी आठ से दस किलोमीटर के करीब है. जहां यह हादसा हुआ, वहां पर अक्सर छिनतई व लूटपाट की घटनाएं होती है. दो दिन पहले ही उक्त स्थल पर कई वाहनों से लूटपाट की घटनाएं हुई थी.
बिंद थाना से काफी दूर होने के कारण यहां पुलिस की गश्ती टीम नहीं पहुंच पाती है. हादसे के बात पुलिस के न पहुंचने से लोगों में काफी रोष देखा गया. लोगों का कहना है कि कोई भी घटना के होने की सूचना के बाद भी पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती है.

Next Article

Exit mobile version