ट्रैक्टर का सेल्फ बनाने आया था विपिन
अस्थावां (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मिसिया गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क किनारे पानी से भर गड्ढे में पलट जाने से रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी विपिन राम (40 वर्ष) की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक विपिन राम परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. वह ट्रैक्टर चलाकर […]
अस्थावां (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मिसिया गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क किनारे पानी से भर गड्ढे में पलट जाने से रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी विपिन राम (40 वर्ष) की मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक विपिन राम परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार को विपिन राम ट्रैक्टर का सेल्फ बनाने के लिए अस्थावां बाजार आया था. वहां से सेल्फ बनाकर वह रियाराज बस पकड़ कर अपने घर लौट रहा था.
वह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने ही वाला था. बस से उतरने से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही यह हादसा हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतक विपिन राम की पत्नी को इस घटना से गहरा सदमा लगा है. उसकी पत्नी रीना देवी, पुत्र सन्नी कुमार 17 वर्ष, रवि कुमार 13 वर्ष व 10 वर्षीया बेटी का रो रो कर बुरा हाल है. कुमरडीहा के ग्रामीण भी इस हादसे से सदमे में हैं. रीना देवी पति की मौत हो जाने के गम में बार बार बेहोश हो जा रही थी. गांव की महिलाएं रीना देवी को संभालने में लगी है.
रीना देवी रोते हुए कहती है कि हम न जनलिओ हो राजाजी कि ट्रैक्टर के सेल्फे बनाने के बहाने मौतवा तेरा के हमरा से छीन लेतो हो राजा जी. अब हमरा और तोहरे बाल बचवा के कौनो देखते हो राजवा. पत्नी के इस तरह के विलाप से गांव वालों का कलेजा पसीज रहा था.