मूक-बधिर पिता को कैद कर बंद किया अन्न-जल

करायपरसुराय (नालंदा) : कलयुगी पुत्र ने अपने ही मूक बधिर दिव्यांग पिता को न सिर्फ मारपीट कर एक सप्ताह से कमरे में कैद कर रखा है. बल्कि उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया है. किसी प्रकार सूचना मिलने पर पीड़ित के साथियों ने बंद कमरे में कैद दिव्यांग को मुक्त करा कर चिकसौरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 4:51 AM

करायपरसुराय (नालंदा) : कलयुगी पुत्र ने अपने ही मूक बधिर दिव्यांग पिता को न सिर्फ मारपीट कर एक सप्ताह से कमरे में कैद कर रखा है. बल्कि उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया है. किसी प्रकार सूचना मिलने पर पीड़ित के साथियों ने बंद कमरे में कैद दिव्यांग को मुक्त करा कर चिकसौरा थाना में पुत्र व पुत्र वधू के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. घटना चिकसौरा थाना के सदरपुर गांव की है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी उमानाथ सिंह (55 वर्ष) जो मूक बधिर दिव्यांग है. जिसे अपने ही पुत्र सुनील कुमार कोई काम धंधा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया.

उसके बाद कमरे में कैद कर खाना पीना बंद कर दिया. ग्रामीणों ने लाख समझाने का प्रयास किया, परंतु वह नहीं माना, तब ग्रामीणों के माध्यम से मूक बधिर दिव्यांग संगठन के लोगों को सूचना मिली, जहां हिलसा प्रखंड के कई मूक बधिर दिव्यांग ने साथियों के मदद करने उसके घर पहुंचे. उसके बाद घर पर पिता के अन्य साथियों के आते देख उन लोगों से भी पुत्र उलझ गया. उसके बावजूद भी दिव्यांग ग्रामीणों ने कमरे में भूखे प्यासे कैद दिव्यांग को मुक्त करा कर चिकसौरा थाना पहुंचा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version